• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री का भरतपुर दौरा : गंगा माता मंदिर में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं को गंगाजल व तुलसी के पौधे किए वितरित

Chief Ministers Bharatpur visit: Worshiped at Ganga Mata Temple, distributed Gangajal and Tulsi plants to devotees - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंगा दशहरा व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरूवार को देर शाम भरतपुर पहुंचे। जहां उन्होंने गंगा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को गंगाजल, तुलसी के पौधे और प्रसाद का वितरण किया। गंगा मंदिर के पश्चात उन्होंने बिहारी जी मंदिर में भी दर्शन किए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुजान गंगा नहर पर पूर्ण विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजा की एवं दीपदान कर जल संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान नहर के किनारे पर स्थित चौपाटी दीपों की रोशनी से जगमग हो गई। इससे पहले शर्मा ने भरतपुर शहर के यातायात चौराहे पर स्थित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस दौरान आमजन ने पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने एम एस जे राजकीय कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस के अनूठे संयोग पर प्रदेशभर में ‘वंदे गंगा’ जल संरक्षण-जन अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत 5 जून से 20 जून तक प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति में निहित पर्यावरण संरक्षण के पुनीत कार्यों का व्यापक रूप से आयोजन किया जाएगा। राजस्थान में इस अभियान के तहत जल संचयन और भूजल स्तर बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक जगत सिंह, बहादुर सिंह कोली, नौक्षम चौधरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Ministers Bharatpur visit: Worshiped at Ganga Mata Temple, distributed Gangajal and Tulsi plants to devotees
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, chief minister bhajanlal sharma, ganga dussehra, world environment day, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved