• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डॉन बनना चाह रहे थे, रात को घर लौट रहे पंडित की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार

Wanted to become a don, two accused arrested for killing Pandit returning home at night - Baran News in Hindi

बारां। डॉन बनने की चाहत और लोगों में दहशत फैलाने 19-20 साल के दो युवकों द्वारा 22 अप्रैल की देर रात शादी में फेरे करवा कर घर लौट रहे पंडित के सिर पर वार कर दिया था। गंभीर रूप से घायल पंडित ने 5 दिन बाद कोटा अस्पताल में दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक महावर उर्फ डीके पुत्र मुरारी लाल (19) निवासी क्वासपुरा और हेमंत सुमन उर्फ विक्की पुत्र धन्ना लाल माली (20) निवासी गुलाब बाड़ी थाना अंता को गिरफ्तार किया है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में 4 मई को अन्ता निवासी दिनेश शर्मा द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार 22 अप्रैल की रात उसके पिता राधेश्याम शर्मा क्वासपुरा में लक्ष्मी नारायण महावर की लड़की की शादी में फेरे करवाने गये थे। रात करीब 12:45 बजे उसने अपने पिता के मोबाइल पर कॉल किया तो दूसरी तरफ से पुलिसकर्मी ने कॉल उठा पिता का एक्सीडेंट हो जाने और उन्हें अंता हॉस्पिटल ले जाने की सूचना दी। सूचना पर वे लोग तुरंत हॉस्पिटल गए। पिता राधेश्याम की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया। जहां 28 अप्रैल कि सुबह मौत हो जाने पर उन्होंने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
2 मई को घटनास्थल स्थित रामचरण महावर के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की उन्होंने रिकॉर्डिंग देखी। जिसमें बाइक पर आए दो युवकों द्वारा पिता के सिर पर लोहे के पाइप जैसी वस्तु से वार करते दिखाई दिए। इसकी वजह से उसके पिता बाइक से गिर गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी और अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक साक्ष्य जुटा बारीकी से निरीक्षण किया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी जिनेंद्र कुमार जैन और सीओ तरुण कान्त सोमानी के नेतृत्व में एसएचओ राम लक्ष्मण व साइबर सेल प्रभारी सत्येंद्र सिंह की एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सूचना संकलन कर आरोपी दीपक महावर उर्फ डीके और हेमंत सुमन को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जुर्म की दुनिया से प्रभावित होकर आमजन में दहशत फैलाकर वे अंता के डॉन बनना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। एसपी चौधरी ने बताया कि इन दोनों द्वारा पूर्व में भी छोटी मोटी घटना करना स्वीकारा है, लेकिन इनके खिलाफ किसी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाने से इनके हौसले बुलंद हो गए और उसकी परिणिति में यह घटना इनके द्वारा की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Wanted to become a don, two accused arrested for killing Pandit returning home at night
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baran, kota hospital, police, arrested, accused, gulab bari, anta, sp rajkumar chowdhary, crime news in hindi, crime news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved