|
उदयपुर। चेंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन द्वारा पहली बार शहर में एक भव्य रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 24 मई से 31 मई 2024 तक फील्ड क्लब मैदान पर होगा, जिसमें उदयपुर के विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशनों की 52 टीमें भाग लेंगी। इस ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अजय जाडेजा, चितौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा किया जाएगा।
चेंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि उदयपुर में पहली बार चैंबर में रजिस्टर विभिन्न व्यापारिक संगठनों की सामूहिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सर्वसम्मति से संजय भंडारी को संयोजक नियुक्त किया है। सिंघवी ने बताया कि प्रतियोगिता 24 मई से प्रारंभ होकर 31 मई तक आयोजित की जाएगी। इस आयोजन के लिए गठित कोर कमेटी में पारस सिंघवी, राजमल जैन, हिम्मत बडाला, संजय भंडारी, अशोक काबरा, कैलाश सोनी, देवनारायण धायभाई, राकेश जैन, हरीश चावला, अजय पोरवाल, भंवरलाल सुहालका, बृजलाल सोनी, हिमांशु गुप्ता, जगदीश मेनारिया, नितिन सेठ मनोज जैन, जयेश चंपावत को सम्मिलित किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अजय जाडेजा, सी पी जोशी, राजपरिवार सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ करेंगे शुभारंभ।
क्रिकेट प्रतियोगिता संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अजय जाडेजा, चितौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा किया जाएगा इस दौरान राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर सांसद मन्ना लाला रावत, उदयपुर ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहेंगे। पूर्व क्रिकेटर अजय जाड़ेजा को चेंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी द्वारा विशेष निमंत्रण भेजा गया जिसको स्वीकार कर उन्होंने इस महाकुंभ के शुभारंभ हेतु अपनी अनुमति प्रदान की है। अजय जाडेजा अपने समय के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रहे हैं।
आपसी संबंध स्थापित करेगा यह आयोजन।
प्रचार प्रसार मंत्री राकेश जैन ने बताया कि चेंबर से संबंधित व्यापार मंडल के सदस्य ही इसमें खेल पाएंगे, यह आयोजन शुद्ध रूप से व्यापारिक समारोह है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शक मैच का आनंद लेंगे। यह आयोजन उदयपुर में व्यापारिक संगठनों के बीच नए संबंध की इमारत स्थापित करेगा। उद्घाटन एवं समापन पर चेंबर पूरी कार्यकारिणी एवं उदयपुर का संपूर्ण व्यापार जगत की उपस्थिति रहेगी। अभी तक 52 व्यापार मंडलों की क्रिकेट टीमों की स्वीकृति सफल आ चुकी है।
नियमों की कठोरता से होंगी पालना।
प्रतियोगिता सहसंयोजक कैलाश सोनी एवं अशोक काबरा ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल एवं निर्विवाद बनाने के लिए सामूहिक रूप से नियम एवं शर्तें तय की गई है नियमों के विपरीत किसी भी प्रकार से कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा एव सभी संगठनों को नियमों की पालना करनी होगी।
यह टीमें आयोजन का होंगी हिस्सा, सौंपी जिम्मेदारी।
चैंबर प्रचार प्रसार मंत्री राकेश जैन ने बताया कि आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु टीमें निर्धारित कर दी गई है, साथ ही सभी टीमों के संयोजक भी नियुक्त कर दिए गए हैं। अश्विनी बाजार व्यापार संघ: जयेश चंपावत, बापू बाजार व्यापार मंडल विश्वेंद्र सिंह, भामाशाह मार्ग सिंधी बाजार व्यापार मंडल: आलोक पगारिया, देवाली नीमच माता जनता व्यापार मंडल प्रकाश कुमावत, फतेहपुरा साइफन जनता व्यापार मंडल गिरीश श्रीमाली, हिरण मंगरी व्यापार संघ सेक्टर 4_5: महेश भावसार, होटल एसोसिएशन: सुदर्शन देव सिंह कारोही, खुदरा खाद्य व्यापार संघ: सूर्य प्रकाश खमेसरा, मालदास स्ट्रीट व्यापार संघ मयंक लोढ़ा, सैनिटरी डीलर्स एसोसिएशन रमेश बया, कोलपोल व्यापार संघ सूर्य प्रकाश चित्तौड़ा, श्री सराफा एसोसिएशन हीरोस यशवंत आंचलिया, श्री सराफा एसोसिएशन द्वितीय कैलाश सोनी, श्री उदयपुर ऑयल एवं सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन अशोक कुमार कोठारी, श्री उदयपुर किराना एसोसिएशन प्रथम अनिल मेहता, श्री उदयपुर किराना एसोसिएशन द्वितीय अनिल मेहता, श्री व्यापार मंडल कृषि मंडी चंदन जावरिया, टिंबर प्लाईवुड मर्चेंट्स एसोसिएशन रविंद्र सिंह चौहान, उदयपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन दिनेश भदादा, उदयपुर डिस्ट्रिक्ट रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन नीरज बजाज, उदयपुर इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन ललित गांग, उदयपुर जिला टेंट व्यवसाय समिति सुधीर चावत, उदयपुर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन प्रथम अजय श्रीवास्तव, उदयपुर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वितीय अजय श्रीवास्तव, उदयपुर कैटरिंग डीलर्स समिति कमल गुर्जर, श्री राडा जी माली कॉलोनी व्यापार संघ भरत माली, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन पंकज गंगावत, उदयपुर रेडीमेड और होजरी एसोसिएशन राजमल जैन, उदयपुर स्टेशनर्स एंड बुक सेलर्स एसोसिएशन महेश नागदा, उदयपुर टूरिस्ट बस एसोसिएशन मदन लाल मेनारिया, उदयपुर वाटिका संचालक संघ देवनारायण धायभाई, यूनिवर्सिटी रोड व्यापार परिषद कुंदनमल समोता, व्यापार मंडल सेक्टर 5,6 गतिमान मनोज जैन, व्यापार मंडल सेक्टर 5,6 रॉयल्स मनोज कुमार जैन, व्यापार मंडल सेक्टर 5,6 टाइगर मनोज कुमार जैन, व्यापार मंडल सेक्टर 5,6 मेवाड़ मनोज कुमार जैन, विवेकानंद व्यापार मंडल सेक्टर 14: राकेश जैन, श्री उदयपुर ऑटो पार्ट्स डीलर्स एसोसिएशन नरेंद्र जैन, श्री मालदास स्ट्रीट व्यापार संस्था लोकेश कोठारी, व्यापार मंडल सेक्टर 3 संजय बजाज, बिजनेस सर्कल सेंटर मुकेश माधवानी, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन आजीवन सदस्य पारस आत्मीय जन पारस सिंघवी, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स आजीवन के एस रॉयल्स धीरेन्द्र सच्चान, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स आजीवन होटल पंडोरा ग्रांड मानव भंडारी, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स आजीवन उदयपुर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट ऑर्गेनाइजेशन गजेंद्र मोदी को नियुक्त किया गया है।
आयोजन की विशेषताएँ:
तिथि और समय: प्रतियोगिता 24 मई से 31 मई तक चलेगी, प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 1 बजे तक।
स्थान: सभी मैच फील्ड क्लब मैदान, उदयपुर में आयोजित होंगे।
टीमें : 52 व्यापारिक एसोसिएशनों की टीमें भाग लेंगी, प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ी होंगे।
उम्र सीमा: प्रत्येक टीम में अधिकतम 5 खिलाड़ी 30 वर्ष से कम आयु के होंगे।
मैच की विशेषताएँ : सभी मैच हैवी टेनिस बॉल से खेले जाएंगे, प्रत्येक बॉलर अधिकतम 3 ओवर ही फेंक सकेगा। हर मैच में बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जैसे पुरस्कार दिए जाएंगे।
समय की पाबंदी : मैचों के लिए निर्धारित समय का पालन अनिवार्य होगा। देरी होने पर वॉकओवर नियम लागू होगा।
मनोरंजन : हर चौके और छक्के पर म्यूजिक और इनाम की व्यवस्था की जाएगी। मैदान में फ्लडलाइट्स की व्यवस्था अहमदाबाद से विशेषज्ञ टीम द्वारा की जाएगी।
फूड स्टॉल्स : आयोजन स्थल पर फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों को सुविधा होगी।
विजेता टीम को 71,000, उपविजेता को 51,000 एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 31000 का मिलेगा पुरस्कार।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को 71,000, उपविजेता टीम को 51,000 एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 31000 का पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रवेश रहेगा निःशुल्क।
चेंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि उदयपुर में पहली बार इतने वृहद स्तर पर रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहेंगे। दर्शकों के लिए प्रवेश को पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। शहर का कोई भी व्यक्ति फील्ड क्लब में आकर आयोजित होने वाले इस आयोजन का साक्षी बन सकता है।
यॉर्कशायर ने काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्लास्ट के लिए अब्दुल्ला शफीक को अनुबंधित किया
बर्थडे स्पेशल: 'शौर्य चक्र' से सम्मानित वो सैनिक, जिसने भारत को एशियन गेम्स में दिलाए मेडल
चेल्सी की जीत में चमके पेड्रो नेटो, साथी खिलाड़ी का जताया आभार
Daily Horoscope