इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर कनाडिया थाना क्षेत्र के मानवता नगर में एक घर पर दबिश देकर ऑनलाइन गेमिंग सट्टा चला रहे आठ आरोपियों के ग्रुप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से छह लैपटॉप, 29 मोबाइल फोन और 13 अलग-अलग बैंक खातों की पासबुक व डिटेल्स भी जप्त की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से सात मंदसौर जिले के दलौदा गांव के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी बिहार का निवासी है।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मानवता नगर में कुछ लोग किराए के घर में ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आठ आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ रॉक हार्ड नामक एक वेबसाइट से ऑनलाइन गेमिंग एप चलाने का मामला सामने आया है, जो लोगों को गेम खेलने और पैसा निवेश करने का लालच देकर उनसे धोखाधड़ी कर रहे थे।
दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों के पास मिले बैंक खातों की डिटेल्स से यह पता चला है कि यह सारा पैसा दुबई के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा रहा था, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस सट्टा कारोबार के जुड़े होने का संकेत मिलता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के लैपटॉप, मोबाइल और बैंक खातों की जांच कर रही है, और आशंका जताई जा रही है कि इस अपराध में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीपल, प्लेनेट और प्रोग्रेस की भावना से प्रेरित है भारत : पीएम मोदी
ब्रिक्स में पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे को उठाना भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि : कविंदर गुप्ता
युवती ने क्रिकेटर यश दयाल पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गाजियाबाद में दर्ज कराई एफआईआर
Daily Horoscope