श्रीनगर। जम्म-कश्मीर में निकाय चुनावों को लेकर सियासत तेज हो गई है। नेशनल कॉन्फे्रेंस ने संविधान के अनुच्छेद 35 (ए) के मामले में केन्द्र सरकार का रूख स्पष्ट नहीं करने पर स्थानीय चुनावों में भाग नहीं लेने का आह्वान कर चुकें है। इसके बाद पीडीपी ने भी चुनाव में भाग नहीं लेने की बात कही थी। इसके बाद कांग्रेस ने भी कहा था कि चुनाव के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है। इसके बाद भी चुनाव आयोग ने स्थानीय और निकाय चुनावों की तारीखें घोषित कर दी है। ये चुनाव चार चरणों में होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मतदान की मतगणना 20 अक्टूबर को होगी। राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त शलीन काबरा ने बताया कि चुनाव 8, 10, 13 और 16 अक्टूबर को होंगे। वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। चुनाव के ऐलान करने के बाद ही आचार संहिता लग गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त शलीन काबरा ने बताया कि निकाय चुनाव चार चरण में होंगे। चुनाव की तारीखें 8, 10, 13 औ 16 अक्टूबर बताई गई हैं। सारे चरणों की वोटिंग के बाद 20 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में अब आचार संहिता लागू हो गई है।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
सबरीमाला से 62 तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी
Daily Horoscope