श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने आतंकियों के बीच बीते कई घंटो से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। सुरक्षाबलों के अनुसार, मुठभेड़ खत्म होने के बाद मारे गए आतंकियों के शव को कब्जे में लेकर उनकी पहचान की जाएगी। अभी मौके पर मौजूद अन्य आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। खबर के अनुसार, सेना और एसओजी ने एक संयुक्त कार्रवाई के दौरान कुपवाड़ा के बाटपोरा इलाके में 2-3 आतंकियों के एक दल को घेरा है। बताया जा रहा है कि जिसके बाद इलाके में दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के मुताबिक सेना को गुरुवार सुबह हंदवाड़ा के बाटपोरा क्षेत्र में कुछ आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत इलाके के तमाम घरों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इंटरनेट सेवाओं पर लगाई गई रोक...
इस बीच बाटपोरा में लोगों के विरोध प्रदर्शन की खबर पर इलाके में सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई, जिसके बाद घेराबंदी देखते हुए एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस कार्रवाई के बाद सेना ने भी आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद इलाके में हिंसा की आशंका को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई।
उत्तरी कश्मीर में ढेर किया गया था आतंकी...
बता दें कि 15 जुलाई को भी कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के एक दल के बीच मुठभेड़ हुई थी। सेना के इस ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया था, जबकि दो सुरक्षाबल गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस ऑपरेशन के बाद कुपवाड़ा के पड़ोसी बारामुला जिले में जैश के तीन आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया था।
पंजाब के मोहाली में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 8 मजदूर झुलसे
कुत्ते को घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करने वाले आईएएस अधिकारी को सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी
मेनका गांधी के इस्कॉन को 'सबसे बड़ा धोखा' बताने पर विवाद, सोसायटी ने आरोप से किया इनकार
Daily Horoscope