शिमला। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रियंका वाड्रा का हिमाचल आगमन पर अभिनंदन। उन्होंने कहा की चिंता का विषय यह है कि 2022 के चुनाव में जब प्रियंका वाड्रा हिमाचल आई थी तो लगातार उन्होंने हिमाचल की 22 लाख बहनों को 1500 रु प्रतिमा देने की गारंटी दी थी और कहा था कि 18 से 7 वर्ष की सभी बहनों को पहले कैबिनेट में यह तोहफा और सम्मान दिया जाएगा। ऐसा कुछ हुआ नहीं और आज प्रियंका वाड्रा एवं कांग्रेस के नेताओं पर बहनों के प्रति 13500 का कर्ज चढ़ गया है।
पहली कैबिनेट में तो आपने 5 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया था, पर अनेकों कैबिनेट हो गई और यह वादा पूरा नहीं हुआ। आज आप हिमाचल आए हैं और हिमाचल का युवा और बहाने आपके उत्तर के इंतजार में बैठे है। आपने उस समय चावन को प्रभावित करने के लिए असत्य और झूठ बोला जो आज भी पूरा नहीं हो पाया।
बिंदल ने प्रियंका गांधी को सेब पर आयात शुल्क घटाने के बयान पर आड़े हाथ लेते हुए कहा की एक बार फिर पिछले कल हिमाचल के बागवानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम प्रियंका वाड्रा ने किया। सब पर आयात शुल्क में 35% की कटौती हुई ऐसा उन्होंने कहा और उनके राष्ट्र प्रवक्ता ने यह कह दिया कि आयात शुल्क को घटकर 15% कर दिया गया है।
परंतु हिमाचल प्रदेश का जनमानस जो उनकी बात को सत्य मानता है आया है, आज उनसे कांग्रेस नेताओ ने एक और असत्य बोल दिया है। जिस शुल्क की बात यह कर रहे हैं हम जानना चाहते हैं उसकी नोटिफिकेशन कहां है, 35% की कटौती हुई इसका किसी को मालूम नहीं, 50% से यह शुल्क घटकर 15% हो गया इसका मालूम नही।
हम केवल यह कहना चाहते हैं कि आयात शुल्क की बात करके यह केवल मात्र हिमाचल प्रदेश में एक भय का वातावरण खड़ा करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जो भी कहे सत्य कहे और सत्य से परे कुछ ना कहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत में एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल, सीआईएसएफ की कार्यशाला से आए कई अहम बदलाव
अंतरिक्ष से भारत माता की जय', आईएसएस से पीएम मोदी से बात करते हुए बोले शुभांशु शुक्ला
भरतपुर : पाइप लाइन डालते समय मिट्टी की ढहने से 12 से अधिक मजदूर दबे, एक युवक की मौत, 6 महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Daily Horoscope