पालमपुर। नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने पालमपुर के निजी होटल में रोटरी क्लब सिरसा के सौजन्य से रोटरी क्लब इंटरनैशनल 3090 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 के रूप में भूपेश मेहता की इंस्टालेशन सैरेमनी और 3 दिवसीय द्रोणा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मंत्री राजेश धर्माणी ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकारों और मानव सेवा में क्लब की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब विश्व भर में मानवता और सामाजिक हित में कार्य कर रहा है। मंत्री ने रोटरी क्लब के आगामी सेवा प्रकल्पों की सफलता की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेरणा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने भूपेश मेहता को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि हिमाचल, प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है और प्रदेश सरकार, प्रदेश के पर्यटन आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के बनखंडी में बड़ा जियोलॉजिकल पार्क का निर्माण किया जा रहा और कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार भी प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि पालमपुर को वीर भूमि के साथ-साथ चाय नगरी के नाम से भी जाना जाता है यहां पर रोटरी आई हॉस्पिटल भी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी वन समृद्धि योजना को पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने और स्थानीय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम रोजगार सृजन के साथ-साथ फलदार पेड़ लगाकर वन भूमि को पुनर्जीवित करने पर केंद्रित है।
क्लब के पीडी वरिष्ठ डॉ. सुभाष नरूला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और आज के कार्यक्रम की रूपरेखा भी रखीं। रोटरी क्लब इंटरनैशनल 3090 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. संदीप चौहान ने अपने कार्यकाल का ब्यौरा रखा और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025-26 के रूप में पद ग्रहण भूपेश मेहता ने क्लब के लिए निर्धारित लक्ष्य और उद्देश्य के बारे में बताया।
आयुक्त नगर निगम डॉ. आशीष शर्मा, वन मंडल अधिकारी डॉक्टर संजीव शर्मा, सोनिया चौहान, डॉ. सुभाष नरूला, डाॅ. शील नरूला, अमजद अली, फिरदौस अमज़द, डाॅ. बीएम धीर, नीलम धीर, प्रेम अग्रवाल, राजेश चडीवाल, गुलशन वधवा, गुलबहार रिटोल, रणदीप रिटोल, वेद लखोटिया, संजय अरोड़ा, मनीष मेहता, भगवान दास गुप्ता सहित रोटरी क्लब इंटरनेशनल 3090 के सदस्य,पालमपुर के रोटेरियन शामिल रहे।
भारत विकास परिषद सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है : अमित शाह
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर जताया शोक
Daily Horoscope