• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फोनपे ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया

PhonePe launches co-branded credit card in partnership with HDFC Bank - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । फोनपे और एचडीएफसी बैंक ने मिलकर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसके साथ ही डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी ने को-ब्रांडेड कार्ड सेगमेंट में कदम रखा। फोनपे एचडीएफसी बैंक को-ब्रांडेड रुपे क्रेडिट कार्ड भारतीय उपभोक्ताओं की उभरती वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। यह खास तौर पर फोनपे प्लेटफॉर्म पर यूपीआई खर्च पर लाभ भी प्रदान करता है।
फोनपे में उपभोक्ता भुगतान की चीफ बिजनेस ऑफिसर सोनिका चंद्रा ने कहा, "हम एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी में अपने पहले को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं। यह लॉन्च हमारे उपयोगकर्ताओं को नए वित्तीय समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। यह कार्ड फोनपे ग्राहकों को उनके नियमित खर्चों पर मूल्य प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जिससे उन्हें बिल भुगतान, रिचार्ज और यात्रा बुकिंग जैसी चुनिंदा श्रेणियों में 10 प्रतिशत रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।"
इस कार्ड को देशभर में करोड़ों यूपीआई मर्चेंट्स के यहां आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि एचडीएफसी बैंक के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी, इस कार्ड से मिलने वाले लाभों के साथ मिलकर लाखों भारतीयों के लिए क्रेडिट कार्ड के अनुभव को फिर से परिभाषित करेगी।"
एचडीएफसी बैंक और फोनपे के बीच रणनीतिक साझेदारी क्रेडिट कार्ड को सुलभ और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के लिए उनके संबंधित बैंकिंग और फिनटेक बैकग्राउंड का भी लाभ उठाती है। ये कार्ड 'अल्टीमो' और 'यूएनओ' वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इनमें रिचार्ज, बिल भुगतान, यात्रा, ऑनलाइन शॉपिंग, किराने का सामान और कैब जैसी लोकप्रिय कैटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे। ये कार्ड यूपीआई के साथ भी सहजता से काम करते हैं, जिससे उपयोगकर्ता अपने दैनिक खर्चों का भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं, साथ ही यूपीआई क्यूआर पर बड़े मर्चेंट नेटवर्क के माध्यम से कार्ड पर दिए जाने वाले रिवॉर्ड पॉइंट भी कमा सकेंगे।
एचडीएफसी बैंक के पराग राव, जो पेमेंट्स, लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, कंज्यूमर फाइनेंस और मार्केटिंग के कंट्री हेड हैं, ने बताया, "भारत के सबसे बड़े कार्ड जारीकर्ता के तौर पर, हम लगातार अपने ग्राहकों के लिए प्रभावी और उनकी जरूरतों के हिसाब से ऑफर बनाने की कोशिश करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से क्रेडिट पहुंच सके। फोनपे के साथ मिलकर यह कार्ड डिजिटल रूप से सक्रिय ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाएगा, जो तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। इससे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना और भी फायदेमंद होगा और यह ज्यादा जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकेगा, खासकर यूपीआई के जरिए। यूपीआई अब भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा बन गया है।"
'अल्टीमो' वेरिएंट ग्राहकों को महत्वपूर्ण रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है, जैसे फोनपे ऐप पर बिल पेमेंट, रिचार्ज, ट्रैवल बुकिंग और पिनकोड ऐप (फोनपे का लोकल डिलीवरी ऐप) पर खर्च करने पर 10% रिवॉर्ड पॉइंट, और बड़े ऑनलाइन मर्चेंट्स पर 5% रिवॉर्ड पॉइंट शामिल हैं। उपयोगकर्ताओं को कार्ड का उपयोग करके सभी यूपीआई स्कैन और भुगतान लेनदेन पर 1 प्रतिशत रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेंगे और हर तिमाही में दो बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा भी दी जाएगी।
कंपनी ने कहा कि फोनपे के योग्य यूजर्स इस क्रेडिट कार्ड के लिए फोनपे ऐप के जरिए सीधे आवेदन कर सकते हैं। पूरा प्रोसेस डिजिटल होगा। एचडीएफसी बैंक द्वारा कार्ड जारी किए जाने के बाद, ग्राहक इसे फोनपे पर लिंक करके यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं और अपने कार्ड का बिल भी यहीं भर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि कार्ड को चरणबद्ध तरीके से पात्र फोनपे उपयोगकर्ताओं के लिए रोल आउट किया जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PhonePe launches co-branded credit card in partnership with HDFC Bank
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hdfc bank, phonepe, credit card, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved