• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पांगी के लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे, यहां जानें

शिमला। पांगी के लोग इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। पांगी के लोगों की पिछले पांच दशकों से सुरंग निर्माण की मांग है। जो अब तक सिरे नहीं चढ़ी, जिसके बाद पांगी के लोगों ने अब चुनाव का बहिष्कार करने का अंतिम निर्णय लिया है। सुरंग तीसा के हैल टिप्पा से पांगी के लिए करीब 6 किलो मीटर सुरंग बननी है। सुरंग बनती है तो चंबा तीसा से कनेक्ट होगा। जिससे करीब 17 घण्टे का सफर ढाई घण्टे में पूरा होगा। पांगी ऐसा क्षेत्र है जो साल के छह महिने कटा रहता है। इस मुद्दे को यदि राजनीतिक दल लेते है तो मतदान करेंगे अन्यथा 16 पंचायत चुनाव में वोट नहीं करेंगे।

पांगी सुरंग संघर्ष समिति के संयोजक डॉ हरीश शर्मा ने कहा कि विकास के बड़े- बड़े दावे करने वाली सरकारों की पोल जिला चम्बा के पांगी घाटी में पहुंचकर खुल जाती है। घाटी के लोग आज भी छह माह का कारावास झेलने को मजबूर हैं। लोगों का जीवन कालापानी के समान होकर रह गया है। सरकारों आती है जाती है लेकिन हर बार इन लोगों के साथ झूठे वायदे ही किए गए। करीब पांच दशक की चिरलंबित सुरंग की मांग को अब तक कोई भी सरकार अमलीजामा नहीं पहना सकी है। डॉ. हरीश शर्मा संयोजक पांगी संघर्ष समिति राजनितिक पार्टियों ने घाटी की जनता को सुरंग निर्माण का लालच देकर उन्हें मात्र वोट बैंक के रूप में ही इस्तेमाल किया है। जिसके चलते अब घाटी की जनता का लोकतंत्र से विश्वास उठ गया है और इस बार लोगों ने एकजुट होकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का निर्णय लिया है।

छह माह के लिए शेष विश्व से कटी रहती है घाटी…

हालात यह हैं कि वर्ष के छह माह से अधिक समय तक घाटी शेष विश्व से कटी रहती है। रियासत काल में जब देश में राजतंत्र चलता था तो इस कबाइली क्षेत्र में उस समय शासक अपने क्षेत्र में अपराध करने वालों को बतौर सजायाप्ता मुजरिम यहां लाकर छोड़ देते थे और यहां के विपरीत मौसम में उनका क्या होता था कुछ नहीं पता। बेशक आज प्रजातंत्र है लेकिन इसके बाद भी यहां पर हालात नहीं बदले हैं। राजाओं की दंड भूमि के नाम से उस समय जानी जाने वाली पांगी घाटी को आज भी लोग विकास के अभाव में कालापानी ही कहते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pangi people will boycott Lok Sabha elections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pangi, lok sabha elections, boycott, demand for tunnel construction, shimla news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved