• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दुल्हन की तरह सजा तपोवनः पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना व उत्तर प्रदेश के स्पीकर धर्मशाला पहुंचे

Tapovan decorated like a bride: Speakers of Punjab, Haryana, Delhi, Karnataka, Telangana and Uttar Pradesh reached Dharamshala - Dharamshala News in Hindi

धर्मशाला। 30 जून व 1 जुलाई को तपोवन धर्मशाला में आयोजित हो रहे राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ वार्षिक सम्मेलन भारत क्षेत्र -॥ के लिए तपोवन भवन धर्मशाला को दुल्हन की तरह सजाया गया है जबकि सम्मेलन में भाग लेने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना तथा कर्नाटका राज्य के स्पीकर वायुमार्ग द्वारा धर्मशाला पहुंच गए हैं। राज्यसभा उप-सभापति हरिवंश भी धर्मशाला पहुंच चुके हैं। कल 30 जून को प्रात: 10 बजे सम्मेलन का शुभारम्भ करने लोक सभा अध्यक्ष एवं राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत के चेयरमैन ओम बिरला प्रात: 8 बजे हवाई मार्ग द्वारा गगल एयरपोर्ट पहुंच रहे है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू उदघाटन अवसर पर सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। तपोवन धर्मशाला राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन को प्रथम बार आयोजित करने जा रहा है जो अपने आप में ऐतिहासिक होगा। राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र -॥ में पांच राज्य शामिल हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा जम्मू–कश्मीर राज्य शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां इन सभी राज्यों के संयोजक हैं।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि इस सम्मेलन में कुल 178 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिसमें लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा उप- सभापति और 8 राज्यों के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक, उप-मुख्य सचेतक तथा सदस्य शामिल हैं। इस सम्मेलन का मुख्य थीम (विषय) “डिजिटल युग में सुशासन: संसाधनों का प्रबन्धन, लोकतन्त्र की रक्षा और नवाचार को अपनाना है”।
उन्होने कहा कि इस वार्षिक सम्मेलन में तीन सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें 30 जून को उदघाटन समारोह के बाद पहला सत्र आयोजित किया जाएगा तथा पहले विषय के रूप में “राज्य के विकास की तुलना में राज्य के संसाधनों के प्रबन्धन में विधायिका की भूमिका” पर मंथन किया जाएगा। इस सत्र में सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने विचार रखेंगे। 1 जुलाई को दो सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें दो विषयों क्रमश: “अनुच्छेद 102 (2) और 191 (2) की 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल के आधार पर अयोग्यता का प्रावधान” तथा “विधानसभाओं में ए0आई0 (कृत्रिम बुद्विमता) का उपयोग” पर चर्चा की जाएगी।
1 जुलाई को ही राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ के वार्षिक सम्मेलन भारत क्षेत्र- ॥ का समापन होगा जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे तथा अपना सम्बोधन देंगे जबकि इस कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां, राज्यसभा उप- सभापति हरिवंश, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल होंगे और अपना सम्बोधन देंगे। इस अवसर पर विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार धन्यवाद सम्बोधन करेंगे। सम्मेलन में लोक सभा महासचिव, राज्य सभा महासचिव तथा सभी राज्य विधान सभाओं के सचिव भी शिरकत करेंगे। सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tapovan decorated like a bride: Speakers of Punjab, Haryana, Delhi, Karnataka, Telangana and Uttar Pradesh reached Dharamshala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dharamshala, tapovan bhawan, commonwealth parliamentary association, annual conference, speakers, india region, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dharamshala news, dharamshala news in hindi, real time dharamshala city news, real time news, dharamshala news khas khabar, dharamshala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved