शिमला । राज्यपाल
आचार्य देवव्रत नेयुवाओं में अधिक से अधिक खेल भावना विकसित करने पर बल
दिया ताकि उन्हें नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों से बचाया जा सके।
राज्यपाल
शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में हिमाचल ओलम्पिक ऐसासिएशन द्वारा
हिमाचल राज्य ओलम्पिक खेलों के पहले चरण में शिमला से हमीरपुर तक ओलम्पिक
टॉर्च (दौड़) के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने
कहा कि हिमाचल देव भूमि है और इसे वीरभूमि भी कहा जाता है तथा जिस प्रकार
हिमाचल ओलम्पिक एसोसिएशन ने इसे खेल भूमि बनाने की ओर कदम बढ़ाया है वह
सराहनीय है। उन्होंने एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में खेल
प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बल्कि उन्हें सुविधाएं और उनमें खेलों के प्रति
रूची पैदा करने का प्रयास किया जाना चाहिए।
उन्होंने युवाओं में
बढ़ती नशे की प्रवृति पर चिंता व्यक्त की तथा कहा कि इसका एकमात्र उपाये
खेल हैं। युवा पीढ़ी में जितनी खेल भावना विकसित होगी उतना हम भावी पीढ़ी की
ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगा सकेंगे। उन्होंने आयोजकों के इन प्रयासों
की सराहना करते हुए कहा कि उनके यह प्रयास प्रदेश में खेल का नया वातावरण
विकसित करने में सहायक होंगे।
इस अवसर पर, सांसद एवं हिमाचल
ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनुराग ठाकुर ने राज्यपाल का स्वागत
किया। उन्होंने कहा कि ओलम्पिक टॉर्च सोलन के पांवटा से होते हुए ऊना से
गुजरेगी तथा जिस जिले से यह गुजरेगी वहां के स्कूलों के बच्चे इसमें हिस्सा
लेंगे। दौड़ में 50 हजार से अधिक बच्चों के शामिल होने की उम्मीद है। इस
दौड़ में कई पूर्व ओलम्पिक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने
कहा कि ‘‘युवा दौड़ेगा तो जीतेगा हिमाचल’’।
एशियन कब्बड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जनार्धन गहलोत ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।ओलम्पिक ऐसासिएशन के महासचिव श्री राजेश भण्डारी ने ऐसासिएशन की गतिविधियों की जानकारी दी।इसके पश्चात्, राज्यपाल ने ओलम्पिक टॉर्च को रवाना किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी को मिलेगा एक और देश का सर्वोच्च सम्मान, ब्राजील में 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से होंगे सम्मानित
1500 करोड़ की धोखाधड़ी : मुख्य आरोपी सैयद जियाजुर रहमान 7 दिन की ईडी हिरासत में
सरकार को वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 5,304 करोड़ रुपए का लाभांश मिला
Daily Horoscope