• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिमला इंजीनियर मारपीट मामले में एनईए सख्त, एनएचएआई के अधिकारियों को दी आधे दिन छुट्टी लेने की सलाह

NEA strict in Shimla engineer assault case, advised NHAI officials to take half day leave - Shimla News in Hindi

शिमला । हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मंत्री और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) इंजीनियर आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस सरकार के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एनएचएआई इंजीनियर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इसे लेकर एनएचएआई इंजीनियर्स एसोसिएशन (एनईए) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर एनएचएआई के कर्मचारियों और अधिकारियों को एकजुट होने की अपील की।
एनएचएआई इंजीनियर्स एसोसिएशन (एनईए) ने कहा, "शिमला में हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने छह अन्य लोगों के साथ मिलकर एनएचएआई इंजीनियर अचल जिंदल पर क्रूरतापूर्वक हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर पर गंभीर चोटें लगी हैं। इस वक्त वे अस्पताल में भर्ती हैं।"
एनईए ने कहा कि यह अपने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे एक लोक सेवक पर एक भयावह और अस्वीकार्य हमला है। हम इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई की मांग करते हैं। अधिकारी की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। हम एकजुट हैं।
एनईए ने शिमला में क्रूरतापूर्वक पीटे गए एनएचएआई अधिकारी अचल जिंदल के प्रति एकजुटता दिखाते हुए हाईवे से जुड़े सभी कर्मियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सभी एनएचएआई के अधिकारियों को आज दोपहर 2 बजे से आधे दिन की छुट्टी लेने की सलाह दी जाती है। हिमाचल प्रदेश में काम करने वाले सभी हाईवे कर्मियों से अपील की गई है कि वे दिन भर अपने कार्यालयों में न आएं और संबंधित अधिकारी के परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करें।
उन्होंने आगे कहा कि हम पूरी हाईवे बिरादरी और एसोसिएशन से निर्देश का पालन करने और न्याय और सहकर्मियों की सुरक्षा के लिए एक साथ खड़े होने का आग्रह करते हैं।
बता दें कि इंजीनियर से मारपीट के मामले में मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-NEA strict in Shimla engineer assault case, advised NHAI officials to take half day leave
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nhai, shimla, nea, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved