• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुम्मर स्कूल में मनाया गया किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस

Adolescent Health and Welfare Day celebrated in Gummar School - jwalamukhi ji News in Hindi

ज्वालामुखी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में स्कूल के वाईस प्रिंसिपल सुमन चौधरी की अध्यक्षता में किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस मनाया गया। इस दिवस पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक ज्वालामुखी सुरेश चन्देल ने स्कूल के बच्चों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक , मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक परिवर्तन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। चन्देल ने कहा कि किशोरावस्था संवेदनशील अवस्था होती है इस अवस्था मे बच्चा अच्छे की तरफ भी जाता है और बुरे की तरफ भी । उन्होंने कहा कि जो बच्चे अच्छी संगत करते है वह उच्च स्थान पर पहुँच जाते है और जो बुरी संगत करते है वह अपराधी भी बन जाते है। चन्देल ने बताया कि ज्यादातर युवा आज बुरी संगत में जाकर नशे के शिकारी हो रहे है । चाहे वह नशा बीड़ी, सिगरेट, शराब,भांग, गुटका खैनी , चिटा, दवाइयों के माध्यम से, या इंजेक्शन के माध्यम से नशा करने की बात हो आज के 80 प्रतिशत से ज्यादा युवा नशे के चपेट में आ गए है। और नशा करने वाले व्यक्तियों को ज्यादातर मुँह का कैंसर, फेफड़ो का कैंसर,लिवर का कैंसर, हृदय रोग अधिक मात्रा में होता है। उन्होंने बताया कि जो आए दिन अपराध, बलात्कार, दुर्घटनाएं, चोरियां बढ़ रही है वह सब नशे के शिकारी लोग कर रहे है।क्योंकि नशा करने से उनका दिमाग स्थिर नही होता। चन्देल ने बच्चों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी। क्योंकि किशोरावस्था में शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होने पर युवाओं को सन्तुलित भोजन की जरूरत होती है जिसमे बिभिन्न प्रकार के पोषक तत्त्व हो। ताकि शारीरिक रूप से स्वास्थ रहे। उन्होंने बताया कि किशोरावस्था मे बच्चे आवश्यकता से कम पोषण लेने के कारण बच्चे में कुपोषण, कम बजन, खून की कमी अधिक मात्रा में पाई जा रही है। इस दिवस पर स्कूल के बच्चों की भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान पर साक्षी , द्वितीय स्थान पर साइना व तृतीय स्थान पर शगुन रही । भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ईनाम भी दिए गए। इस दिवस पर हंस फाउडेशन समन्वयक मैडम दीप शिखा ने बताया कि हंस फउंडेशन की टीम दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को बिभिन बीमारियों के टेस्ट , उपचार, और दवाई मुफ्त उपलब्ध करवाता है। उन्होंने बच्चों को कहा कि लोगो को हंसः फउंडेशन के कैंपो के बारे में जागरूक करें ताकि लोगो लाभ मिल सके। किशोर स्वास्थ्य कौंसलर देहरा पुष्कर ने बच्चों को नशे से दूर रहने औऱ नशे के दुष्प्रभावो के बारे में अन्य लोगो को भी जागरूक करने की सलाह दी। तथा सन्तुलित आहार लेकर अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।इस अवसर पर किशोर स्वास्थ्य काउंसलर पुष्कर , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपासना कुमारी, स्कूल के अध्यापक प्रभा तोमर,अश्वनी दत्त शर्मा, इंदुबाला,राजेश कुमार,शिव राम, संजीव कुमार, अशोक कुमार और आशा कार्यकर्ता रीना देवी,रंजना, रीना कुमारी तथा लगभग 151 बच्चे उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Adolescent Health and Welfare Day celebrated in Gummar School
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: volcano, adolescent health and wellness day, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jwalamukhi ji news, jwalamukhi ji news in hindi, real time jwalamukhi ji city news, real time news, jwalamukhi ji news khas khabar, jwalamukhi ji news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

2 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved