• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयराम ठाकुर ने मंत्री अनिरुद्ध को बर्खास्त करने की मांग की, बोले- इतने गंभीर मामले में एफआईआर काफी नहीं

Jairam Thakur demanded the dismissal of Minister Anirudh, said- FIR is not enough in such a serious matter - Shimla News in Hindi

शिमला । भारतीय जनता पार्टी ने एनएचएआई अधिकारी के साथ मारपीट केस में हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एफआईआर को नाकाफी बताया है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। जयराम ठाकुर ने मंडी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मंत्री के खिलाफ जानबूझकर एफआईआर में कुछ धाराओं को नहीं जोड़ा गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बेवजह "हत्या के प्रयास" की धारा के तहत मुकदमे दर्ज किए जाते हैं, जबकि इस मामले में प्रदेश सरकार अपने मंत्री को बचाने में लगी हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री का नेतृत्व पूरी तरह समाप्त हो चुका है। मंत्री कुछ भी कह जाते हैं, कुछ भी कर जाते हैं। ऐसे ही उनकी पार्टी के नेता भी करते रहते हैं। खासतौर पर शिमला में जो घटना घटी है, उसमें मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारी को मारा-पीटा। अगर अधिकारी की कोई गलती थी तो उसको बोल सकते थे, लेकिन मारपीट नहीं कर सकते हैं।"
जयराम ठाकुर ने कहा, "मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। जिस तरह का जानलेवा हमला किया गया था, इसके लिए जो सेक्शन लगने थे, वो नहीं लगाए गए हैं।"
उन्होंने कहा, "भाजपा के नेता अगर प्रदर्शन भी करते हैं तो उनके ऊपर हत्या से जुड़ी धारा लगा दी जाती है। उनका मंत्री एक अधिकारी को कमरे में बंद करके मारता है। वो अधिकारी अस्पताल में भर्ती है, फिर भी उनके ऊपर हत्या की कोशिश जैसी धारा नहीं लगाई गई है। इस पूरे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है।"
भाजपा नेता ने कहा, "ये एफआईआर काफी नहीं है। मुख्यमंत्री को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और अपने मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jairam Thakur demanded the dismissal of Minister Anirudh, said- FIR is not enough in such a serious matter
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fir, jairam thakur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved