• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चंबा वैलफेयर अध्यक्ष ने कहा जो कार्यभार मुझे सौंपा गया, उसे बखूबी निभाउंगा

newly elected Chamba Welfare Speaker said that the work which was entrusted to me will be executed very well - Chamba News in Hindi

शिव शर्मा,चंबा। चंबा वैलफेयर एसोसिएसन की चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही इन चुनावों में एक बार नए चेहरे को चंबा वैलफेयर एसोसिएसन को कमान सौंपी गई है। तीन वर्षो तक चली जिला चंबा वैलफेयर एसोसिएसन के अध्यक्ष पी.सी.ओवरय जिनकी अध्यक्षता में सर्व प्रथम इस तीन वर्ष पुरानी चंबा वैलफेयर एसोसिएसन को भंग किया गया और उसके उपरांत आये सभी चंबा वैलफेयर एसोसिएसन के अधिकारियों ने अपना-अपना मत रखते हुए सर्वसम्मति से चंबा के वरिष्ठ सेवानिवृत स्कूल प्रधानाचार्य को चंबा वैलफेयर एसोसिएसन की कमान सौंपते हुए प्रधान पद के लिए श्री के.एल.गुप्ता को चुन लिया गया।


बता दे कि के.एल.गुप्ता जिन्होंने अपना शुरुआती जीवन शिक्षा के क्षेत्र में गुजारते हुए ही व्यतीत किया। दिल से नर्म और शिक्षा को लेकर बहुत ही कड़क अपने स्कूली बच्चों के साथ पढ़ाई को लेकर कभी किसी से समझौता न करने वाले के.एल.गुप्ता अपने स्कूल के रिजेल्ट को हमेशा ऊंची शिखरता पर ही रखने का प्रयास में रहते थे और यही कारण है कि के.एल.गुप्ता द्वारा पढ़ाये गए करीब-करीब सभी बच्चे आज अच्छे मुकाम पर पहुंचे है और बड़े अधिकारी के रूप में सरकारी सेवाएं दे रहे है। इन्होने अच्छे अध्यापक के तौर पर चंबा के बॉयज हायर सकेंडरी स्कूल में बच्चों को शिक्षा दी वही सेवानिवृत होने पर संस्कृत महाविद्यालय दयानन्द मठ के संस्थापक स्वामी सुमेधानंद ने उनके अच्छे कार्य करने की क्षमता को देखते हुए इनको अपने संस्कृत महाविद्यालय दयानन्द मठ में बतौर मुख्याध्यापक पद पर तैनात किया जंहा इन्होने कई वर्षो तक कार्य किया और अब के.एल.गुप्ता हर कार्यभार से मुक्त होकर समाजिक सेवा करने में जुट गए है। इनका कहना है कि शिक्षा क्षेत्र में इन्होने सारी जिंदगी बच्चों के भविष्य बनाने और उनको सवारने में लगा दी है लेकिन अब वह समाजसेवा करना चाहते है।


चंबा जिला में पले बड़े के.एल.गुप्ता का कहना है कि शिक्षा में उनका जीवन भर का तुजर्बा अगर इस विषय में मुझसे कोई भी बच्चा कोई ज्ञान हासिल करना चाहता है तो मेरे पास बेझिझक आ सकता है और निशुल्क शिक्षा प्रदान कर सकता है। उनका कहना है कि शिक्षा वह धन है जिसको जितना बांटो उतनी और ही बढ़ती ही जाती है। चंबा से दिली लगाव रखने वाले के.एल.गुप्ता का यह भी कहना है कि जब तक मेरी सांस में सांस है तब तक चंबा के उथान के लिए कुछ न कुछ करता ही रहूंगा और वंही अपनी चंबा वैलफेयर एसोसिएसन ने जो कार्यभार मुझ पर सौंपा है उसको निभाने का भी भरसक प्रयास करूंगा

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-newly elected Chamba Welfare Speaker said that the work which was entrusted to me will be executed very well
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: newly elected, chamba, welfare speaker, work, which was entrusted to me, executed very well, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chamba news, chamba news in hindi, real time chamba city news, real time news, chamba news khas khabar, chamba news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved