मनाली। अभिनेता पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘राहु केतु’ की शूटिंग के लिए मनाली में हैं और पहाड़ों के बीच हर उस लम्हे को जी रहे हैं जिसका सपना हर माउंटेन लवर देखता है। ठंडी हवाओं, पहाड़ी माहौल और गरमा-गरम मैगी के साथ पुलकित ने अपने फैंस को शूटिंग के बीच की एक झलक दिखाई।
पुलकित ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा:
"Currently operating on a few hours of sleep, shoot madness & har roz pahado wali Maggi! 🍝🏔️🌲🏕️
Maggi to banti hai na thand mein!?
PS: 2nd slide is my fav.. aapki?" पोस्ट में पुलकित की कई candid तस्वीरें हैं— कहीं वह एक लोकल पहाड़ी कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं, तो कहीं वो बर्फीली ठंड में गर्म कपड़ों में पहाड़ों की शांति को महसूस कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खास बात ये रही कि एक फ्रेम में उनके को-स्टार्स शालिनी पांडे और वरुण शर्मा भी दिखाई दिए, जो शूटिंग के बीच मस्ती करते नजर आए — जिससे फिल्म के एंटरटेनिंग कास्ट को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। 'राहु केतु' के अलावा, पुलकित की आने वाली फिल्मों में 'ग्लोरी' और 'सुस्वागतम खुशामदीद' भी शामिल हैं, जो 2025 को उनके लिए एक धमाकेदार साल बना रही हैं।
बर्थडे स्पेशल : संगीत की दुनिया में एक चमकता सितारा, जिनकी आवाज की मिठास ने जीता श्रोताओं का दिल
डेब्यू से पहले पापा को दिखाती थी प्रैक्टिस वीडियो, मिलती थी सलाह : शनाया कपूर
'आप जैसा कोई' के बाद आर. माधवन बोले, 'अब रोमांटिक फिल्मों के मौके कम मिलते हैं'
Daily Horoscope