• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाकियू की बैठक: संगठन विस्तार, नकली खाद-बीज पर निगरानी और मुआवज़े की मांग

BKU meeting: Organization expansion, monitoring of fake fertilizers and seeds and demand for compensation - Rewari News in Hindi

रेवाड़ी। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की जिला इकाई की मासिक बैठक आज किसान भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए नए सदस्यों को जोड़ा गया और किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में मनफूल सिंह रोझुवास को यूनियन का जिला उप प्रधान नियुक्त किया गया और उन्हें नाहड़ का प्रभारी भी बनाया गया। इसके अतिरिक्त, चार-पांच अन्य सदस्यों को यूनियन की सदस्यता दिलाई गई, जिससे संगठन को और मजबूती मिली। किसानों की एक प्रमुख चिंता, नकली खाद और बीज की बिक्री को रोकने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है।
यूनियन प्रधान समय सिंह ने बताया कि रेवाड़ी में नकली खाद-बीज की बिक्री बहुत अधिक है। इस संबंध में कृषि विभाग के डीडीए के साथ एक बैठक भी हुई थी। अब यूनियन के सात सदस्यों की यह कमेटी सभी दुकानों पर खाद-बीज की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो दुकानदार नकली खाद-बीज बेचता हुआ पाया जाएगा, उसका लाइसेंस रद्द करवाया जाएगा।
समय सिंह प्रधान ने बताया कि क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया था, और करीब चार दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि से फसलें खराब हुई थीं। लेकिन प्रशासन और सरकार की तरफ से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किसानों का कितना नुकसान हुआ है और उन्हें मुआवजा कब तक मिलेगा। इसके अलावा, काफी किसानों को वर्ष 2023 का भावांतर का पैसा भी अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) संगठन ने इन समस्याओं के समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर 15 तारीख तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो डीसी ऑफिस के सामने एक बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
यूनियन प्रधान समय सिंह ने यह भी बताया कि भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) संगठन का चिंतन शिविर प्रोग्राम हरिद्वार में 19, 20 और 21 जून को होगा, जिसमें रेवाड़ी से बड़ी संख्या में किसान सदस्य शामिल होंगे। 15 जून को रेवाड़ी में मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है, जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) कल प्रशासन से मुख्यमंत्री के साथ एक शिष्टमंडल की मीटिंग करवाने की मांग करेगी। यूनियन गांव-गांव जाकर नए सदस्यों को जोड़ेगी, और महिला विंग की प्रधान मुन्नी बूढ़पुर ने भी गांव-गांव जाकर सदस्यता अभियान शुरू करने की बात कही।
आज की मासिक मीटिंग में उन बेटियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने स्कूल में या जिला स्तर पर टॉप किया था। यह पहल शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी प्रधान राजेंद्र कुमार गेरा, वेद प्रकाश, राजकुमार, अशोक नंबरदार संगवाडी, शीशराम, सुरेंद्र, वीरेंद्र खेड़ा आलमपुर, ओपी यादव, श्याम सुंदर, पुरुषोत्तम साहब, अनूप यादव, कुलदीप करनावास, कैलाश भोतवास, कृष्ण सैनी, महिला जिला प्रधान मुन्नी बूढ़पुर, मनीषा यादव, कमलेश टहना, ममता यादव सहित बड़ी संख्या में किसान यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BKU meeting: Organization expansion, monitoring of fake fertilizers and seeds and demand for compensation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rewari, bharatiya kisan union chaduni, farmers meeting, fake fertilizer seeds, crop compensation, bhavantar payment, farmers protest, hanuman beniwal, organisation expansion, haridwar camp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rewari news, rewari news in hindi, real time rewari city news, real time news, rewari news khas khabar, rewari news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved