• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बेटी के घर डिनर... या सियासी तड़का, जाने राव इंद्रजीत ने क्या कहा ?

Dinner at daughters house... or political tadka, know what Rao Indrajit said? - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। 18 जून की एक आम-सी रात थी, लेकिन जिस घर में डिनर था, वो आम नहीं था। आरती राव के नए घर में कुछ ख़ास मेहमान आए थे। बीजेपी के 11 विधायक और एक कांग्रेस विधायक भी। टेबल पर खाना था, लेकिन बाहर सियासी गलियारों में इसे बड़ा उलटफेर माना जाने लगा 'डिनर डिप्लोमेसी' या 'घर की ख़ुशी? इस पूरे मामले पर जब सवाल उठे तो राव इंद्रजीत सिंह सामने आए और कहा कि ये कोई सियासी चाल नहीं थी, बेटी को नया घर मिला था, उसी खुशी में डिनर रखा गया था। मैं तो वैसे भी सभी से मिलता हूं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा — मेरा घर किसी के लिए बंद नहीं है, और जो लोग इसे राजनीतिक एंगल दे रहे हैं, वो अनर्गल अफवाहें फैला रहे हैं।
मेरे पिता भी जनता से मिलते थे...
राव इंद्रजीत ने अपने बचपन की यादें भी ताज़ा कीं। बोले: मेरे पिताजी हर सोमवार सभी से मिलते थे। राजनीति में पारदर्शिता और खुले दरवाज़े की परंपरा हमने उन्हीं से सीखी है। यानि परिवार की राजनीति का स्टाइल ही ऐसा है — दरवाज़े खुले, थाली सजी, और कोई मेहमान गैर नहीं।
लेकिन जनता पूछे: इतने सारे विधायक एकसाथ क्यों?
अब यहाँ एक जायज़ सवाल उठता है। बेटी की खुशी में डिनर तो ठीक है, लेकिन:बीजेपी के 11 विधायक? साथ में एक कांग्रेस विधायक भी?
और वो भी एक ऐसा वक्त जब हरियाणा में राजनीतिक घमासान चल रहा है? इतने सारे 'बिज़ी' लोग एक साथ डिनर के लिए फुर्सत में कैसे? संयोग या कोई संकेत?
मीडिया का रोल: नमक ज़्यादा तो स्वाद बिगड़ता ही है!
कुछ चैनलों ने इस डिनर को ‘राजनीतिक बैठक’ का नाम दिया। कहा गया कि नई रणनीति बन रही है, भीतर ही भीतर कुछ पक रहा है। लेकिन सवाल ये है कि: क्या हर डिनर को साजिश मान लेना ज़रूरी है? अगर ये डिनर वाकई सिर्फ एक फैमिली गेट-टुगेदर था, तो फिर हर मिलने-जुलने को साजिश कहना, खबर नहीं, कयासबाज़ी है।
लेकिन शक की गुंजाइश तो रहती है...
भारत में डिनर कभी सिर्फ डिनर नहीं होता — खासकर जब उसमें नेता शामिल हों।
इतिहास गवाह है कि: शरद पवार के घर की चाय पर सरकारें हिल गई थीं. सोनिया गांधी की डिनर पार्टी पर गठबंधन बदल गए थे और अब आरती राव के घर डिनर पर सवाल उठ रहे हैं. तो शक लाज़मी है। लेकिन सिर्फ शक से सच्चाई नहीं बदलती।
राजनीति का स्वाद हर थाली में नहीं होता
राव इंद्रजीत ने जो सफाई दी, वो इंसानी थी — एक पिता की आवाज़, एक परिवार का पल।
लेकिन हरियाणा की राजनीति में जो उथल-पुथल चल रही है, उसमें ये डिनर बहस से बच नहीं सकता।
तो आख़िर सवाल यही है कि क्या ये वाकई एक निजी खुशी का जश्न था? या फिर थाली में राजनीति परोसी जा रही थी?

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dinner at daughters house... or political tadka, know what Rao Indrajit said?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, aarti rao, bjp, rao indrajit singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved