रेवाड़ी। अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए सैन्य हमले और ईरान-इजरायल युद्ध में हस्तक्षेप के विरोध में सोमवार को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। नाई वाली चौक स्थित राव तुलाराम पार्क में जुटे कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंक कर विरोध जताया।
प्रदर्शन का नेतृत्व एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के राज्य सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'इंकलाब जिंदाबाद', 'जंगखोर अमेरिकी साम्राज्यवाद ईरान से दूर हटो', 'अमेरिका-इजरायल युद्ध बंद करो' और 'विश्व शांति कायम करो' जैसे नारे लगाए।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कामरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान पर किया गया हमला न केवल बर्बर है, बल्कि सभी अंतर्राष्ट्रीय मानकों का भी उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका मध्य-पूर्व के तेल और गैस भंडार पर कब्जा जमाने की मंशा से इस तरह की कार्रवाइयों को अंजाम दे रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अमेरिका ने अपने सहयोगी इजरायल के माध्यम से गाजा पट्टी में नरसंहार करवाया था, जिसमें हजारों निर्दोष फिलिस्तीनी मारे गए। अब ईरान को झुकाने के उद्देश्य से यह सीधा सैन्य हमला किया गया है। उन्होंने इस युद्ध को पूरी मानवता पर हमला बताते हुए विश्व समुदाय से अमेरिका के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।
कामरेड राजेंद्र सिंह ने भारत सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर युद्ध विराम की पहल करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि युद्ध नहीं रुका तो एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
इस मौके पर रामकुमार निमोठ, नरेश तुरकियावास, अजय यादव, बसंत कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोजगार मेला : रायपुर में नियुक्ति पत्र पाने के बाद युवाओं के खिले चहेरे, बोले- कई साल की मेहनत रंग लाई
ओडिशा के फकीर मोहन कॉलेज में छात्रा ने खुद को आग लगाई: यौन उत्पीड़न से परेशान थी, HOD गिरफ्तार, प्रिंसिपल निलंबित
विंबलडन 2025 : इगा स्वियातेक ने रचा इतिहास, पोलैंड को दिलाया पहला महिला सिंगल्स खिताब
Daily Horoscope