चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि आगामी पांच अगस्त को इनसो स्थापना दिवस के अवसर पर इनसो छात्र संगठन सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी से एक नई हुंकार भरेगा, जिससे प्रदेश की राजनीति में एक दूरगामी संदेश जाएगा। दिग्विजय ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इनसो स्थापना दिवस के मंच से युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करेंगे। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि अब समय है कि इनसो का कोई साथी प्रदेश की विधानसभा में पहुंचे ताकि छात्र वर्ग के मुद्दों को प्रभावी तौर पर विधानसभा के पटल पर रखा जा सके। वे बुधवार को सिरसा में जेजेपी की छात्र इकाई इनसो की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में इनसो कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो ने सदा ही प्रदेश की राजनीति को नई दशा दी है और सदैव ही विपरीत हालात में पार्टी नेतृत्व को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि धारा के विपरीत तैरना इनसो को बहुत अच्छे से आता है और वह मौका फिर से इनसो के पास आया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि इनसो का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी जान लगाकर स्थापना दिवस को सफल बनाएगा। दिग्विजय ने कहा कि एक बेहद सफल स्थापना दिवस के माध्यम से विधानसभा चुनाव से पहले इनसो प्रदेश की राजनीति में बड़ा सन्देश देगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी को मिला 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' सम्मान
उत्तर प्रदेश : संभल में बारात की कार कॉलेज की दीवार से जा टकराई.. दूल्हे सहित 5 की दर्दनाक मौत
स्वराज को बचाने के लिए फिर से लड़ेंगे: गृह मंत्री अमित शाह
Daily Horoscope