अहमदाबाद। विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से गुजरात राजनीतिक में घमासान जारी है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज सुबह 10.30 बजे अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे है। इस दौरान हार्दिक पटेल कांग्रेस को समर्थन के साथ पाटीदार अनामत आंदोलन समिति में मचे घमासान पर भी बड़ा फैसला ले सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कयास लगाए जा रहे है कि हार्दिक सीडी कांड और उन पर लगे बाकी आरोपों पर भी बोलेंगे। जानकारी के मुताबिक हार्दिक कांग्रेस को समर्थन का एलान भी कर सकते हैं। हार्दिक पास नेताओं की कांग्रेस के साथ हुई बैठक को लेकर भी जानकारी देंगे।
दरअसल रविवार शाम कांग्रेस और पास नेताओं के बीच बैठक हुई थी। जिसके बाद गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी और पाटीदार नेता दिनेश बामनिया ने कहा कि आरक्षण समेत तमाम मुद्दों पर सहमति बन गई है और हार्दिक सोमवार को होने वाली रैली में इसका खुलासा करेंगे। लेकिन रविवार देर रात कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट में कांग्रेस ने दो पाटीदार नेताओं को टिकट दे दिया, जिस पर पास नेताओं ने जमकर हंगामा किया।
साबरमती TO नैनी जेल : अतीक को लेकर आ रहे यूपी पुलिस का काफीला प्रयागराज से 150 किमी दूर, नैनी जेल में रखेंगे
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope