• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सहारनपुर मामला: भीम सेना ने शुरू किया जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

saharanpur caste clash thousands of dalits to march to delhi on sunday - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले सहारनपुर में चल रहे जातिगत संघर्ष के बाद अब विरोध के स्वर दिल्ली तक पहुंचे हैं। जातिगत हिंसा के विरोध में दलित कार्यकर्ता रविवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। हालांकि इस प्रदर्शन की अनुमति दलितों को शनिवार रात तक नहीं दी गई थी। बताया जा रहा है कि करीब 50 हजार दलितों ने जंतर-मंतर पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
सहारनपुर से शुरू हुई विरोध-प्रदर्शन की यह आग इस बार थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा के बाद दलित कार्यकर्ता पिछले एक महीने से दिल्ली में प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे। रविवार को जंतर-मंतर में होने वाले प्रर्दशन को हाल ही में चर्चा में आए और यूपी में दलित नेतृत्व का नया चेहरा बने भीम आर्मी लीडर चंद्रशेखर भी संबोधित करेंगे। बता दें कि 2015 में गुजरात के ऊना में दलित युवकों की पिटाई के बाद भी दलित आंदोलन ने गति पकड़ी थी लेकिन वह कुछ ही दिनों में ही ठंडा पड गया था।

इस विरोध-प्रदर्शन में जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार, दलित कार्यकर्ता जिग्नेश मेवानी (गुजरात) और राम कुमार (यूपी) के साथ-साथ कई मुस्लिम नेता भी शामिल होंगे।
दिल्ली में रैली करने की योजना करीब 10 दिन पहले ही तैयार की गई है इसीलिए राज्य स्तर पर इसे प्रचारित करने की जगह सोशल मीडिया के जरिए जनता को इकठ्ठा करने की कोशिश की गई है। भारती ने बताया, यह हमारे लिए भी एक परीक्षा है कि लोग सोशल मीडिया के जरिए बुलाने पर आते हैं और दलित पर हाल ही में हुए हमलों के विरोध में प्रदर्शन करते हैं। रैली के लिए भले ही पुलिस की अनुमति न मिली हो लेकिन करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है।

भीम आर्मी लीडर और 9 मई को सहारनपुर में पुलिस और दलितों के बीच हुई झड़प में वांछित चंद्रशेखर आजाद ने एक विडियो मैसेज रिलीज कर सभी वकीलों और आंबेडकर की विचारधारा में विश्वास रखने वालों को इस रैली में शामिल होने का न्योता दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, 50 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति मांगी गई है लेकिन इससे काफी ज्यादा लोग भी शामिल हो सकते हैं।

नई दिल्ली के डेप्युटी कमिश्नर बीके सिंह ने एक पत्र के जरिए बताया कि प्रदर्शन की अनुमति न मिलने के बावजूद 50 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-saharanpur caste clash thousands of dalits to march to delhi on sunday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: saharanpur caste clash thousands of dalits to march to delhi on sunday, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved