• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कर्नाटक के बाद राजस्थान की तैयारी- पीएम मोदी और नड्डा समेत कई दिग्गज नेता करेंगे राजस्थान का दौरा

Preparation of Rajasthan after Karnataka – PM Modi and many veteran leaders including Nadda will visit Rajasthan - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए जारी चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के तमाम दिग्गज नेता लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं और भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार चुनाव प्रचार, रैली और रोड शो कर रहे हैं। कर्नाटक में 10 मई को विधान सभा चुनाव होना है और नतीजों की घोषणा 13 मई को होगी। लेकिन इससे पहले ही अपने राजनीतिक स्टाइल के मुताबिक भाजपा आलाकमान ने राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है।

राजस्थान में इस वर्ष के अंत तक विधान सभा चुनाव होना है। लेकिन भाजपा आलाकमान ने राज्य में चुनावी माहौल बनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं 10 मई को राजस्थान के दौरे पर जा सकते हैं। आपको बता दें कि, 10 मई वही तारीख है जिस दिन कर्नाटक की जनता अपनी नई सरकार चुनने के लिए मतदान कर रही होगी।

राजस्थान भाजपा के एक बड़े नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सिरोही के आबू रोड में कार्यक्रम में शामिल होंगे, एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही राजस्थान के विकास से जुड़ी केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इसी महीने राजस्थान के दौरे पर जाएंगे। नड्डा के कोटा में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

भाजपा अपने संस्थापक सदस्य और राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं देश के उपराष्ट्रपति रह चुके भैरो सिंह शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह को भी राज्य में बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि भैरो सिंह शेखावत की पुण्यतिथि 15 मई से लेकर उनकी जन्मतिथि 23 अक्टूबर के दौरान राज्य के सभी दो सौ विधान सभा क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्थान भाजपा के पुराने दिग्गज नेताओं से लेकर वर्तमान में पंचायत,स्थानीय निकाय, नगर निकाय, विधान सभा और संसद तक के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस जन्म शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, हालांकि उनके कार्यक्रम की तारीख पर अभी अंतिम मुहर लगनी बाकी है। जाहिर है कि, भाजपा आलाकमान एक के बाद एक अपने बड़े नेताओं के बैक टू बैक राजस्थान का दौरा करवा कर प्रदेश में अपने कैडर और नेताओं को इलेक्शन मोड में लाना चाहती है तो साथ ही भाजपा के पक्ष में एक सकारात्मक राजनीतिक माहौल खड़ा करना भी उनका मकसद है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Preparation of Rajasthan after Karnataka – PM Modi and many veteran leaders including Nadda will visit Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, karnataka legislative assembly elections, prime minister narendra modi, bjp president jp nadda, union home minister amit shah, rajnath singh, nitin gadkari, yogi adityanath, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved