नई दिल्ली। पाकिस्तान जल्द ही विश्व का तीसरा सबसे बड़ा परमाणु हथियारों का भंडार करने वाला देश बन जाएगा। न्यूज एजेंसी ने सैन्य इतिहास और वैश्विक मामलों के एक जानकार के हवाले से यह दावा किया है। सैन्य और विश्व मामलों के एक जानकार ने लिखा है कि पाकिस्तान का युद्धक हथियारों का तैनात करना खतरनाक रणनीति है जो दक्षिण एशिया की स्थिरता पर प्रभाव डाल सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिलिट्री हिस्ट्री एंड वल्र्ड अफेयर्स के लेखक जोसेफ वी मिकालेफ ने मिलिट्री डॉट कॉम के लिए एक लेख में इस बात को लेकर आगाह किया है और कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का जखीरा बढऩे से एशिया के लिए खतरनाक हो सकता है। जोसेफ ने लिखा है कि अगर इस्लामाबाद लगातार इस तरह से आगे बढ़ता है तो परमाणु हथियारों और उपकरणों का जिहादी संगठनों के हाथों में और विश्व के दूसरे हिस्से में जाने का खतरा है।
एक रिपोर्ट अनुसार न्यूक्लियर शक्ति में सबसे पहले नंबर रूस आता है जिसके पास 6800 न्यूक्लियर बम है। दूसरे पायदान पर अमेरिका है जिसके जखीरे में 6600 बम हैं। इन दोनों के बाद तीसरा सबसे ताकतवर देश फ्रांस है जिसके पास 300 बम हैं। इन तीनों के बाद चीन 270, यूके 215 पाकिस्तान, भारत 130 और इजराइल के पास 80 बम हैं।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope