• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

GST काउंसिल मीटिंग में व्यापारियों को मिल सकता है दिवाली गिफ्ट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पूरे दिन मीटिंग में व्यस्त रहे। इससे संकेत लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है और व्यापारियों को दिवाली गिफ्ट दे सकती है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की शुक्रवार को होने वाली बैठक में सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम उद्योगों को जीएसटी रिटर्न फाइल करने के लिए राहत मिल सकती है। इनको तिमाही आधार पर जीएसटी भरने की छूट दी जा सकती है। छोटे व्यापारियों को जीएसटी के अनुपालन में भी राहत मिल सकती है। इसके चलते जीएसटी का अनुपालन मार्च 2018 तक टाला जा सकता है। इसके अलावा निर्यातकों को भी राहत मिल सकती है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को गुरुवार सुबह पीएमओ से इमरजेंसी कॉल आया और उन्हें केरल के अहम राजनीतिक दौरे को बीच में ही छोडक़र तुरंत आने को कहा गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी पूर्व निधारित मीटिंग छोडक़र पीएम आवास आने को कहा गया। इस दौरान पीएम मोदी ने अमित शाह और जेटली के साथ करीब 2 घंटे तक लंबी मीटिंग की। जीएसटी परिषद की मीटिंग से एक दिन पहले हुई यह मीटिंग काफी अहम मानी जा सही है।

सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार दिवाली से पहले छोटे कारोबारियों को बड़े राहत पैकेज देने के मूड में है। पहले नोटबंदी और बाद में जीएसटी ने छोटे कारोबारियों के धंधे को बुरी तरह प्रभावित किया है। ऐसे में छोटे कारोबारियों को मोदी सरकार दिवाली के मौके पर राहत का बड़ा तोहफा दे सकती है। छोटे कारोबारियों को हो रही दिक्कतों को लेकर आरएसएस भी हाल के दिनों में कई बार चिंता जता चुका है।

निर्यातकों से मिलेंगे सुरेश प्रभु

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Measures to ease traders GST worries in offing
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gst, gst council meeting, prime minister, narendra modi, finance minister, arun jaitley, bjp president, amit shah, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved