नई दिल्ली। एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने 23 मई को होने वाली मतगणना से पहले 21 मई को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं की बैठक बुलाई है।
भाजपा के सूत्रों ने कहा कि शाह द्वारा राजग नेताओं के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करने की संभावना है और वे गठबंधन की रणनीति की योजना बनाएंगे।
14 एक्जिट पोल में से 12 ने राजग को 282 से लेकर 365 सीटों के मिलने के साथ पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकार बनाने के लिए पार्टी या गठबंधन को 271 सीटों की जरूरत है क्योंकि लोकसभा चुनाव 543 सीटों में से 542 सीटों पर हुए हैं।
एक्जिट पोल में कांग्रेसनेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को 82 से 165 सीटें मिलने की बात कही गई है। छह एक्जिट पोल ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अन्य दलों को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) से अधिक सीटें मिलने की संभावना है।
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
रामनवमी के अवसर पर देशभर के मंदिरो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़...देखे तस्वीरें
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope