खगडिय़ा। बिहार के खगडिय़ा जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महेशखूंट की थाना प्रभारी किरण कुमारी ने बताया कि तीन लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुफस्सिल थाना के मथारा दियारा से वीरपुर जा रहे थे और तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर गौछारी गांव के समीप एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभिषेक कुमार (18), संध्या कुमारी (10) तथा हरेराम कुमार (11) के रूप में की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खगडिय़ा सदर अस्पताल भेज दिया है।
(आईएएनएस)
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope