पितृ पक्ष प्रारंभ हो गया है, जो 28 सितंबर तक चलेगा। पितृ पक्ष में पितरों
की तृप्ति के लिए श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। इन दिनों में पितरों को
पिण्ड दान तथा तिलांजलि कर उन्हें संतुष्ट करना चाहिए। श्राद्ध के सोलह
दिनों में लोग अपने पितरों को जल देते हैं तथा उनकी मृत्युतिथि पर श्राद्ध
करते हैं। इन 16 दिनों में कोई भी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, उपनयन
संस्कार, मुंडन, गृह प्रवेश आदि नहीं होंगे। इतना ही नहीं, श्राद्ध पक्ष
में नई वस्तुओं की खरीद भी वर्जित है। इन 16 दिनों में आपको नया मकान, वाहन
आदि का क्रय नहीं करना चहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष अपने पितरों से जुड़ा पर्व है। इसमें 16 दिनों तक पितरों की
तृप्ति के लिए श्राद्ध कर्म करते हैं। उनको भोजन और तर्पण देते हैं ताकि
उनकी आत्मा को शांति मिले। श्राद्ध से हम उन्हें सम्मान और आदर प्रकट करते
हैं।
ऐसी मान्यता है कि हमारे पूर्वज किसी न किसी रूप में आकर दिए
गए भोज्य पदार्थों को ग्रहण करते हैं, जिससे उनकी आत्माएं तृप्त होती हैं
और आशीर्वाद देती हैं।
आज का राशिफल: जानिये कैसे बीतेगी 12 राशि के जातकों की त्रयोदशी तिथि
अतृप्त आत्माओं की तृप्ति के लिए किया जाता है श्राद्ध, जानिये कौवे को श्राद्ध का भोजन कराने का कारण
जानिये पितरों के निमित्त श्राद्ध करते समय क्यों धारण की जाती है कुशा
Daily Horoscope