• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'रिश्तों से बंधी गौरी' के कलाकारों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण

Rishton Se Bandhi Gauri actors planted trees on World Environment Day - Television News in Hindi

मुंबई । लोकप्रिय टीवी शो 'रिश्तों से बंधी गौरी' के कलाकारों ने विश्व पर्यावरण दिवस को खास अंदाज में मनाया। इस मौके पर उन्होंने पेड़ लगाए।
टीवी शो में रुद्र का किरदार निभाने वाले सावी ठाकुर ने अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा, "आज मुझे पेड़ लगाकर बहुत अच्छा लगा। मैं बचपन से घर पर ऐसा करता आया हूं, लेकिन मुंबई आने के बाद ज्यादा मौके नहीं मिले। हम आमतौर पर कुछ गमलों में लगे पौधों से ही काम चला लेते हैं। इसलिए आज का दिन वाकई खास लगा।"
उन्होंने सभी से अधिक पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा, "मैं अपने सभी प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि जैसे आप हम कलाकारों के हर काम से जुड़ते हैं, वैसे ही इस छोटे लेकिन महत्वपूर्ण काम से भी जुड़ें। प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है, लेकिन हम शायद ही कुछ वापस करते हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें, तो हम हमेशा बस लेते ही रहते हैं। एक भी पेड़ लगाना प्रकृति को एक छोटा सा उपहार देने जैसा है।"
इस टीवी शो में गौरी का किरदार निभा रहीं ईशा पाठक ने कहा, "मेरा घर एक छोटा-से बगीचे जैसा है। मैंने इसे पौधों से भर दिया है, क्योंकि मुझे पेड़-पौधे लगाना बहुत पसंद है। मुझे हरियाली से खास लगाव है, इसलिए सन नियो द्वारा शुरू किए गए आज के वृक्षारोपण का हिस्सा बनकर मुझे वाकई बहुत खुशी हुई। मैंने तो अपने मेकअप रूम में भी कुछ पौधे रखे हैं, ताकि हर दिन प्रकृति के करीब रह सकूं। हम सेलिब्रिटी के रूप में यह सिर्फ कैमरे के लिए नहीं कर रहे, बल्कि एक मिसाल कायम करने और जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए कर रहे हैं।"
बढ़ते जलवायु संकट की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "पेड़ लगाना अब सिर्फ एक अच्छा काम नहीं, बल्कि जरूरत है। जिस तरह ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है और मौसम बदल रहे हैं, यह साफ है कि हमने प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है। अब समय है उन घावों को भरने का और इसका एकमात्र उपाय पेड़ लगाना है। जितने ज्यादा पेड़ लगाएंगे, हमारा पर्यावरण उतना ही बेहतर और स्वच्छ होगा। हमें ताजी हवा, ज्यादा ऑक्सीजन और एक स्वस्थ ग्रह मिलेगा। इसलिए, मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि एक छोटा कदम उठाएं। अगर एक व्यक्ति भी एक पेड़ लगाए, तो यह बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rishton Se Bandhi Gauri actors planted trees on World Environment Day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: world environment day, rishton se bandhi gauri, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved