• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पुष्पा 2 : द रूल का प्रीमियर 6 जुलाई को एंड पिक्चर्स पर

Pushpa 2: The Rule premieres on 6th July on &pictures - Mumbai News in Hindi

मुंबई। फायर नहीं, वाइल्डफायर है। वह जो खाक से उठकर खाली हाथ आया था, और जिसने एक-एक लड़ाई लड़कर अपनी जगह बनाई, अब वही पुष्पाराज लौट रहा है, पहले से कहीं ज्यादा ताकतवर बनकर। पुष्पा 2: द रूल का धमाकेदार टेलीविज़न प्रीमियर हो रहा है रविवार, 6 जुलाई को शाम 7:30 बजे सिर्फ एंड पिक्चर्स पर। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और शानदार अदाकारा रश्मिका मंदाना अभिनीत यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक्शन, जज़्बे और जुनून का एक तूफान है। तो तैयार हो जाइए पुष्पा के शोले बरसाते अंदाज को महसूस करने के लिए, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर। 'पुष्पा 2: द रूल ' सिर्फताकत की नहीं, बल्कि ज़िद, मोहब्बत और अपने असली रूप को बचाए रखने की कहानी है, एक ऐसी दुनिया में जहाँ हर कोई आपको तोड़ने पर तुला है।
पुष्पा के पहले भाग ने दर्शकों को एक अंडरडॉग की कहानी से जोड़कर पूरी दुनिया को उसका समर्थक बना दिया। अब जब उसका अगला चैप्टर आ रहा है, तो रोमांच का स्तर पहले से कहीं ज्यादा ऊँचा है। और एंड पिक्चर्स पर इसके टेलीविज़न प्रीमियर के साथ, पूरे देश में एक बार फिर फैलेगी पुष्पाराज की आग। अपने किरदार श्रीवल्ली के बारे में रश्मिका मंदाना कहती हैं, "श्रीवल्ली को निभाना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा है, क्योंकि उसमें एक शांत ताकत और गहराई है।
पुष्पा 2 में वह पहले से कहीं ज्यादा मुखर होती है, वह अब सिर्फ साथ निभाने वाली पत्नी नहीं है, बल्कि जब वक्त आता है, तो डटकर साथ खड़ी होती है। एक सीन में वह पुष्पा के लिए आवाज़ उठाती है, और वह पल न सिर्फ उनके रिश्ते का प्रतीक है, बल्कि उसकी अपनी सोच और हिम्मत का भी। यह बदलाव दिखाना मेरे लिए बहुत ही सशक्त और सच्चा अनुभव रहा।"
फिल्म के निर्देशक सुकुमार कहते हैं, "सिनेमा लोगों से कई स्तरों पर जुड़ता है और टेलीविज़न उस अनुभव को उनके सबसे निजी स्पेस, यानि घर तक लेकर आता है। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है, जिसकी हर फ्रेम, हर जज़्बात, प्यार और जुनून से बुना गया है। मैं चाहता हूँ कि लोग अपने परिवार के साथ बैठकर पुष्पा का यह सफर फिर से महसूस करें, एक्शन, इमोशन और ड्रामा को फिर से जीएँ, और उसे अपने घर में आराम से बैठकर खुलकर एन्जॉय करें।"
हिट म्यूज़िक, यादगार किरदार, दमदार कहानी और हर इमोशन को छू लेने वाले लम्हों से भरी 'पुष्पा 2: द रूल', आपके पूरे परिवार के साथ देखने के लिए एक परफेक्ट फिल्म है। तो देखिए पुष्पा 2: द रूल का चैनल प्रीमियर, रविवार 6 जुलाई को शाम 7:30 बजे, सिर्फ एंड पिक्चर्स पर, क्योंकि यहाँ होता है एंटरटेनमेंट ऑन नहीं, फुल ऑन!

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pushpa 2: The Rule premieres on 6th July on &pictures
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, pushparaj, pushpa 2 the rule, blockbuster television premiere, andpictures, superstar allu arjun, brilliant actress rashmika mandanna, action, passion, enthusiasm, sholay-barsting style, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz, mumbai news, mumbai news in hindi, real time mumbai city news, real time news, mumbai news khas khabar, mumbai news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved