मुंबई। रामानंद सागर की प्रस्तुति 80 के दशक का लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल का कहना है कि उसे मेगाशो के बाद उनका करियर रुक सा गया, क्योंकि निर्माता उन्हें किसी अन्य किरदार में कास्ट नहीं करना चाहते थे। अभिनेता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैंने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म में हीरो के तौर पर की थी और 'रामायण' के बाद जब मैं बॉलीवुड में वापस लौटना चाहता था, तो निर्माता कहते थे, 'आपकी राम वाली छवि काफी मजबूत है, हम आपको किसी और किरदार में कास्ट नहीं कर सकते या सहायक भूमिका नहीं दे सकते हैं'।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता ने आगे कहा, "उन्हें लगता था कि मैं कमर्शियल फिल्म में और फिट नहीं बैठ सकता। वह मेरे करियर का सबसे बड़ा माइनस प्वॉइंट बन गया और मुझे अहसास हुआ कि मैं कभी भी शोबिज में वापस नहीं लौट पाऊंगा, जैसा कि मैं चाहता था। मैंने कुछ टीवी शो किए, लेकिन हर बार मैं कुछ ऐसा कर देता था, जिस पर लोग मुझे टोक देते थे, 'अरे, रामजी! आप ये क्या कर रहे हैं!"
उन्होंने आगे कहा, "एक ओर जहां एक शो से मुझे अपार प्रेम और आदर मिला, लेकिन दूसरी ओर मेरा करियर रुक गया। बीते 14 सालों से मैंने स्पेशल एपीयरेंस के अलावा कुछ भी नहीं किया।" (आईएएनएस)
'वो तो अलबेला' में अपने किरदार सायुरी की तरह है हिबा नवाब
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने किरदार को काफी एन्जॉय कर रही प्रणाली राठौड़
कपिल शर्मा ने अपने शो पर केके को याद कर गाया 'सच कह रहा है दीवाना'
Daily Horoscope