बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की अगली फिल्म ‘राब्ता’ की पहली झलक रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं दिनेश विजान। इस फिल्म का पहले लुक ने ही दिल की धड़कनें बढ़ा दी है। इस फिल्म के जरिए दर्शकों रियल लाइफ कपल का रोमांस स्क्रीन पर भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म से जुड़ी एक बेहद खास खबर है कि इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल भी है।
फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर साझा किया है, कृति ने इस पहले लुक को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि, कुछ तो है जो मुझे इसकी ओर खींचता है।
एक कनेक्शन जिसे मैं बंया नहीं कर सकती हूं। वहीं सुशांत ने इस फर्स्ट लुक को साझा करते हुए लिखा है कि मैं सोच रहा हूं कि उसने भी कुछ वैसा ही महसूस किया था जैसा कि मैंने…या उससे भी ज्यादा कुछ था…ना बंया कर सकने वाला कनेक्शन…इस पोस्ट को आप नीचे देख सकते है।
वैसे आपको बता दें कि राबता का अर्थ होता है कि, ‘राब्ता’ शब्द का मतलब है, एक ऐसा बंधन या रिश्ता जिसे बयां नहीं किया जा सकता और फिल्म की यह पहली तस्वीर भी कुछ ऐसा ही कहती नजर आ रही है।
बर्थडे स्पेशल : महज पांच साल की उम्र से शुरू की एक्टिंग, चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर... हर रोल को पर्दे पर बखूबी पेश किया
'आपकी कहानी हमें आज भी प्रेरणा देती है', कैप्टन विक्रम बत्रा को याद कर भावुक हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा
टाइगर श्रॉफ ने 'बेपनाह' के जादू की दिखाई झलक - पॉप स्टार वाइब्स बेमिसाल
Daily Horoscope