• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अजय देवगन की फिल्म औरों में कहाँ दम था को मिली नई रिलीज डेट

Ajay Devgans film Auron Mein Kahan Dum Tha gets new release date - Bollywood News in Hindi

हाल ही में बोनी कपूर की फिल्म मैदान में नजर आए अजय देवगन की इस वर्ष की 3री प्रदर्शित होने वाली फिल्म औरों में कहाँ दम था एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है। इस फिल्म के जरिये निर्देशक नीरज पांडे लम्बे समय बाद बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे हैं। दर्शकों को ए वडनेसडे, बेबी, नाम शबाना, अय्यारी सरीखी फिल्में देने वाले नीरज पांडे ने अपनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू को मुख्य भूमिका में लिया है।
अजय देवगन तीन दशक से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं। आज भी प्रशंसकों में अजय के लिए गजब का क्रेज है। निर्माता निर्देशकों के बीच उनकी जबरदस्त माँग बनी हुई है। इस साल अजय की दो फिल्में—शैतान और मैदान रिलीज हो चुकी हैं। आर माधवन के साथ आई फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। हालांकि ईद (11 अप्रैल) पर रिलीज हुई फिल्म ‘मैदान’ धूल चाट गई।

अब अजय की एक और फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर समाचार आ रहे हैं। प्राप्त समाचारों के अनुसार फिल्म को नई रिलीज डेट मिली है। पहले यह फिल्म 26 अप्रैल को ही प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन लगातार दो महीने में तीन फिल्मों का एक साथ प्रदर्शित होना निर्माताओं को सही नहीं लग रहा था। अजय की इससे पहले शैतान 8 मार्च और मैदान 11 अप्रैल को प्रदर्शित हुई थी। अब औरों में कहाँ दम था को 5 जुलाई को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। निर्देशक नीरज पांडे की इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू लीड रोल में है। दोनों इससे ‘विजयपथ’, ‘हकीकत’, ‘तक्षक’, ‘फितूर’, ‘दृश्यम’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘दृश्यम 2’ और ‘भोला’ सहित कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।


यह एक एपिक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो 2000 और 2023 के बीच सेट है। फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी हैं। फिल्म एक एपिक के साथ अनूठी म्यूजिकल लव स्टोरी है। इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का ओरिजनल साउंडट्रैक म्यूजिक डायरेक्टर एमएम क्रीम ने तैयार किया है। फिल्म शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक (पैनोरमा स्टूडियोज) द्वारा निर्मित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ajay Devgans film Auron Mein Kahan Dum Tha gets new release date
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajay devgans film auron mein kahan dum tha gets new release date, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved