नई दिल्ली।
अक्सर कहा जाता है कि ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के देता है।
यूके में इन्हीं लाइनों को सही साबित करता एक अजीबोगरीब मामला हुआ। दरअसल,
इंग्लैंड में आमतौर पर लोग लाटरी का टिकट खूब खरीदते हैं, नंबर मिल जाते
हैं तो इनाम पाते हैं नहीं तो निराश होकर दोबारा कोशिश करते हैं।
हाल ही
में एक दंपत्ति ने भी एक लॉटरी का टिकट खरीदा और वो मालामाल हो गए। लेकिन
इस कहानी में कुछ अलग ही हुआ। दरअसल, हुआ यूं कि यूनाइटेड किंगडम में रहने
वाले फ्रेड और लेस्ली हिगिन्स ने पिछले महीने 10 जुलाई 2018 को लॉटरी
जैकपॉट जीता।
जैकपॉट भी कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि पूरे 57.9 मिलियन यूरो
(करीब 453 करोड़ रुपए) का जीता, लेकिन जब वो अपना टिकट चेक कराने गए तो चेक
करने वाले ने उसको आदतन फाडक़र कूड़ेदान में डाल दिया, लेकिन बाद में जब
उसने टिकट के नंबर मैच करे तो उसे अपनी भूल का एहसास हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
498ए टी कैफे - पत्नी ने दिया धोखा, दहेज का केस, हथकड़ी पहन ससुराल के पास युवक बेच रहा चाय
बेल के पत्तों में छिपे हैं अजब-गजब गुण! शोध में खुलासा
टीकमगढ़ में नाग-नागिन के जोड़े का अनोखा 'डांस', वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Daily Horoscope