कपल को लगा 453 करोड़ का जैकपॉट, टिकट चेकर से हुई ये गलती

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 अगस्त 2018, 3:09 PM (IST)

नई दिल्ली। अक्सर कहा जाता है कि ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के देता है। यूके में इन्हीं लाइनों को सही साबित करता एक अजीबोगरीब मामला हुआ। दरअसल, इंग्लैंड में आमतौर पर लोग लाटरी का टिकट खूब खरीदते हैं, नंबर मिल जाते हैं तो इनाम पाते हैं नहीं तो निराश होकर दोबारा कोशिश करते हैं।

हाल ही में एक दंपत्ति ने भी एक लॉटरी का टिकट खरीदा और वो मालामाल हो गए। लेकिन इस कहानी में कुछ अलग ही हुआ। दरअसल, हुआ यूं कि यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले फ्रेड और लेस्ली हिगिन्स ने पिछले महीने 10 जुलाई 2018 को लॉटरी जैकपॉट जीता।

जैकपॉट भी कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि पूरे 57.9 मिलियन यूरो (करीब 453 करोड़ रुपए) का जीता, लेकिन जब वो अपना टिकट चेक कराने गए तो चेक करने वाले ने उसको आदतन फाडक़र कूड़ेदान में डाल दिया, लेकिन बाद में जब उसने टिकट के नंबर मैच करे तो उसे अपनी भूल का एहसास हो गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उसने तुरंत ही फटा हुआ टिकट उठाकर फ्रेड को दिया और साथ कैमेलो को कॉल करने के लिए कहा, जो इनाम देने वाली संस्था है। चूंकि टिकट को फाड़ दिया गया था इसलिए फ्रेड को इसके लिए काफी सिक्यूरिटी चेक से गुजरना पड़ा। जांच करने वाली टीम ने सीसीटीवी फुटेज देखकर टिकट फटने की क्लिप देखी।

जब ये तय हो गया कि उनका टिकट वैध है और वाकई गलती से फाड़ दिया गया था तब उन्हें इनाम का पैसा दे दिया गया।

अब इतना बड़ा इनाम जीतने के बाद भी फ्रेड और उनकी पत्नी ने लॉटरी टिकट खरीदना नहीं छोड़ा और जैकपॉट जीतने के बाद वाले हफ्ते में 25 यूरो मतलब करीब दो हजार रुपए का इनाम भी जीता।

ये भी पढ़ें - अजीब रस्में,जिनके बिना नहीं होती शादियां!

इतने पैसे का क्या करेंगे...
नेशनल लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, लॉटरी जीते दंपत्ति 35 साल से शादीशुदा हैं। लॉटरी लगते ही उन्होंने एक नई ऑडी कैब्रिओले खरीद ली है और अब वो भारत और चीन की यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं, साथ ही बारबाडोस में एक घर लेने का भी मन बना रहे हैं।

इसके आलावा फ्रेड को गोल्फ का भी शौक है तो इसकी पूरी संभावना है कि इन पैसों में से कुछ इस पर भी करें।

ये भी पढ़ें - इस कंघी में छुपा हुआ है, दुनिया का सबसे ब़डा राज़