|
बॉलीवुड में रिप्लसेमेंट की कहानी बेहद पुरानी है। आये दिन कोई ना कोई स्टार एक दूसरे को रिप्लेस करता ही रहता है। लेकिन उन्हें मलाल तब होता है जब उनकी छोड़ी गयी फिल्म बन जाती है सुपरहिट। अब परणिति चोपड़ा को ही देख लीजिये। रिपोर्ट्स के मुतबिक परणिति को फिल्म सुल्तान में आर्फा के रोल के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसन्द नही आयी और फिल्म जा गिरी अनुष्का की झोली में। ह्म्म्म अब शायद परणिति को फिल्म छोड़ने का अफ़सोस जरूर होगा। खैर और भी कई ऐसे स्टार्स है तो आइए जानतें हैं स्लाइड्स में
TVF की वेरी पारिवारिक सीज़न 2 का टीज़र हुआ रिलीज़, 6 मई को आउट होगा ट्रेलर
नेहा कक्कड़ के गाने 'काला चश्मे' पर मोनालिसा ने किया डांस, वीडियो वायरल
‘रेड 2’ और ‘द भूतनी’ रिलीज, अब मई में आने वाली इन फिल्मों का इंतजार
Daily Horoscope