• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शोरूम पर पहुँची विंडसर EV प्रो, एक बार चार्ज में चलेगी 375 किलोमीटर

Windsor EV Pro reaches showroom, will run 375 km on a single charge - Automobile News in Hindi

विंडसर EV प्रो ने भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में दमदार एंट्री की है। कंपनी की यह फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार अब देशभर की डीलरशिप पर उपलब्ध हो गई है, जहां ग्राहक इसे नजदीक से देखने और टेस्ट ड्राइव लेने के लिए पहुंच सकते हैं।
विंडसर EV प्रो में 449 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज वाला बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे लंबी दूरी के लिए उपयुक्त बनाता है। हालांकि रियल ड्राइविंग कंडीशन में इसकी बैटरी ने लगभग 375 किलोमीटर की दूरी तय की, जो फिर भी इस सेगमेंट में एक प्रभावशाली प्रदर्शन माना जा रहा है। इस कार की शुरुआती कीमत 17.50 लाख रुपये थी, जिसे पहले 8000 ग्राहकों के लिए रखा गया था, लेकिन अब कीमत बढ़कर 18.10 लाख रुपये हो गई है। खास बात यह है कि ग्राहक इसे ‘बैटरी ऐज अ सर्विस’ (BaaS) मॉडल के तहत केवल 13.10 लाख रुपये में भी खरीद सकते हैं, जिसमें वे 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से बैटरी किराए पर ले सकते हैं।

डिजाइन के मामले में विंडसर EV प्रो में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन नए 18-इंच के एलॉय व्हील्स इसका लुक फ्रेश बनाते हैं। इसके अलावा, कनेक्टेड एलईडी लाइट बार, स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, रिट्रैक्टेबल फ्लश डोर हैंडल्स और बड़ा विंडो एरिया इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। कंपनी ने इस बार तीन नए रंग—सेलाडॉन ब्लू, ग्लेज रेड और ऑरोरा सिल्वर—भी पेश किए हैं, जो युवाओं को आकर्षित कर सकते हैं।

कार के इंटीरियर में नया बेज कलर अपहोल्स्ट्री दिया गया है, जो इसे मौजूदा ऑल-ब्लैक इंटीरियर से अलग करता है। साथ ही, इसमें V2V (व्हीकल टू व्हीकल) और V2L (व्हीकल टू लोड) जैसे उन्नत फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जिससे यह दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों या गैजेट्स को चार्ज करने की क्षमता रखती है। सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और पावर्ड टेलगेट जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जो इस सेगमेंट की कारों में कम ही देखने को मिलती हैं।

विंडसर EV प्रो न सिर्फ स्टाइल और तकनीक का संगम है, बल्कि यह एक ऐसे विकल्प के रूप में सामने आई है जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ लंबी दूरी के सफर में भी भरोसेमंद साबित हो सकती है। आने वाले समय में यह कार इलेक्ट्रिक मार्केट में बड़े बदलाव की भूमिका निभा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Windsor EV Pro reaches showroom, will run 375 km on a single charge
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: windsor ev pro reaches showroom, will run 375 km on a single charge, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved