|
भीलवाड़ा। हरि शेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन जो इन दिनों हरिद्वार यात्रा पर हैं, देवलोक वासी महंत अमृत मुनि (मानसा वाले) की अनेक संतों एवं श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर के माँ गंगा में उनकी अस्थियाँ विसर्जित की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सभी संतों एवं श्रद्धालुओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं हरिद्वार स्थित श्री राम शंकर आश्रम के 54 वे वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह आयोजन के पावन अवसर पर भी स्वामी हंसराम उदासीन ने आश्रम पहुंचकर कथा में भाग लिया। व्यास पीठ पर आचार्य डॉ. स्वामी श्रवण मुनि जी महाराज विराजमान रहे, जिन्होंने श्रीमद्भागवत महापुराण के विविध प्रसंगों की हृदयस्पर्शी व्याख्या करते हुए भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के गूढ़ रहस्यों को उजागर किया। सम्पूर्ण कथा राम शंकर आश्रम के पूज्य महंत प्रकाश मुनि एवं कोठारी स्वामी गोपाल मुनि के सान्निध्य में आयोजित की जा रही है।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने अनेक संतों के साथ श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के घाट पर माँ गंगा की आरती की। दीपों की रौशनी, वेद मंत्रों की गूंज और माँ गंगा के जयकारों से समस्त वातावरण दिव्यता से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर महंत राम नवमी दास, महामंडलेश्वर कपिल मुनि, महामंडलेश्वर जगदीश दास, महामंडलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश, महंत कमल दास, महंत जमना दास, मुकामी महंत हनुमान दास, मुकामी महंत सूर्यांश मुनि, मुकामी महंत राघवेंद्र दास, मुकामी महंत गोमती दास, मुकामी महंत गोविंद दास, हरिशेवा उदासीन आश्रम भीलवाड़ा के संत गोविंद राम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, सिद्धार्थ एवं कुणाल ने माँ गंगा की आरती की।
भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं, 22 मिनट में ही दुश्मन ने टेके घुटने: पीएम मोदी
‘सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार आयोग’, इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी को दिया चर्चा का निमंत्रण
मुंबई से सूरत तक बारिश का कहर : सड़कों पर जलभराव, रायगढ़ में खतरे के निशान को पार हुई कुंडलिका नदी
Daily Horoscope