नई दिल्ली। ब्राजील की एक जेल में ड्रग माफियाओं के दो गैंग आपस में भिड़ गए जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक मारे गए लोगों में जेल के अफसर भी हैं। अमाजोनेस राज्य के मनाउस की यह जेल भी ब्राजील की दूसरी जेलों की तरह ओवरलोडेड बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि कई मानवाधिकार समूह ब्राजील की जेलों की हालत पर पहले भी चिंता जाहिर करते रहे हैं। सिर्फ ब्राजील ही नहीं दुनिया भर में ऐसी दर्जनों जेल मौजूद हैं जहां अपराधी भी जाने से डरते हैं। हम बता रहे हैं आपको दुनिया की ऐसी ही 9 जेलों के बारे में जिन्हें दुनिया में सबसे खतरनाक होने का दर्जा हासिल है।
जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के मारा थप्पड़, नाराज़ दुल्हन ने तोड़ी शादी
खरबूजा विक्रेता से जबरन फ्री खरबूजा लेने वाले दो सिपाही निलंबित, एसपी ने खुद दर्ज कराया मुकदमा
समुद्र में झुंड के साथ गोते लगाती दिखी अल्बिनो किलर व्हेल, वायरल हुआ वीडियो
Daily Horoscope