• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'सैयारा' एक ऐसी लव स्टोरी है, जिसे मैं बचपन से सुनता आया हूं : मोहित सूरी

Saiyaara is a love story that I have been listening to since childhood: Mohit Suri - Bollywood News in Hindi

मुंबई । मशहूर निर्देशक मोहित सूरी अपनी आने वाली फिल्म 'सैयारा' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यह फिल्म उन प्रेम कहानियों की तरह है, जिन्हें वह बचपन से सुनते और पसंद करते आए हैं। मोहित सूरी को 'जहर', 'कलयुग', 'वो लम्हे', 'आवारापन', 'आशिकी 2' जैसी म्यूजिकल हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्में प्यार और इमोशन्स से भरी होती हैं और उनके गाने लोगों को लंबे समय तक याद रहते हैं। यह सभी फिल्में 'विशेष फिल्म्स' के बैनर तले बनी हैं, लेकिन 'सैयारा' को मोहित सूरी ने पहली बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया है।
'सैयारा' फिल्म के जरिए यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी एक साथ आए हैं। दोनों ही दिल को छूने वाली लव स्टोरीज बनाने के लिए जाने जाते हैं। यह फिल्म भी एक गहरी और भावनात्मक प्रेम कहानी है।
इस फिल्म में दो नए कलाकारों को लॉन्च किया गया है। इनमें आहान पांडे और अनीत पड्डा शामिल हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए मोहित सूरी ने कहा, "आप फिल्मों के जरिए बहुत सारी खूबसूरत कहानियां बता सकते हैं, लोगों को अलग-अलग सफर पर ले जा सकते हैं। लेकिन, रोमांटिक फिल्में हमेशा खास होती हैं। 'सैयारा' मेरे लिए उन लव स्टोरीज की तरह है, जिन्हें मैं बचपन से सुनता और पसंद करता आया हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि बहुत से लोगों ने अपने असली प्यार के किस्से मेरे साथ बांटे हैं।"
मोहित सूरी ने आगे कहा, "मैं 'सैयारा' के टीजर को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से बहुत खुश हूं। मुझे आहान और अनीत के लिए बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने दिल से मेहनत की है, तभी लोग टीजर से इतना जुड़ पा रहे हैं। मैं ये खुशी अपनी पूरी टीम और यशराज फिल्म्स के साथ बांटना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि जब हम प्रमोशन के दौरान 'सैयारा' के प्यार और इमोशन्स के हर रंग को दिखाएंगे, तो लोग इससे और भी जुड़ेंगे।"
यशराज फिल्म्स द्वारा बनाई गई फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Saiyaara is a love story that I have been listening to since childhood: Mohit Suri
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mohit suri, saiyaara, love story, childhood, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved