टाक्यो। हमारे देश में जब बच्चे ऑटो या बस से स्कूल जाते हैं। अगर बच्चा 5 मिनट भी लेट हो जाए तो स्कूल का ऑटो या बस उसे छोडकर चले जाते हैं। लेकिन जापान में की यह घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। जापान में एक जगह सिर्फ एक बच्ची को स्कूल ले जाने और वास घर छोडने के लिए पूरी ट्रेन आती है। उस ट्रेन में उस बच्ची के अलावा ना कोई चढता है और ना उतरता है। पूरी ट्रेन में वह अकेली बच्ची ही होती है। उत्तर के होकाइदो द्वीप के कामी शिराताकी गांव के स्टेशन को वहां के रेलवे विभाग ने बंद कर दिया था क्योंकी वहां ज्यादा सवारियां नहीं मिलती थी। लेकिन वहां से एक बच्ची रोजाना स्कूल जाती थी।
घर से 1500 रुपये लेकर निकले झारखंड के इस शख्स ने सिंगापुर में खोल दिया रेस्तरां का चेन
वास्तविक बार्बी डॉल बनने के लिए खर्च किए 53 लाख, छोड़ दिया. . . .
गोवा के एक घर में घुसे चोर, 'आई लव यू' मैसेज छोड़कर हुए फरार
Daily Horoscope