हरदोई। हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के मोहन खेड़ा मजरा पहाड़पुर गांव में रविवार को एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे में तब्दील हो गया जब जयमाला की रस्म के दौरान दूल्हे ने दुल्हन पर हाथ उठा दिया। इस अपमानजनक घटना से नाराज़ दुल्हन ने शादी तोड़ने का फैसला किया और दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि गंज भरावन से आई बारात पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 14 दिसंबर को शादी कर चुकी थी, लेकिन विदाई नहीं हुई थी। उसी विदाई को समारोहपूर्वक संपन्न कराने के लिए बारात फिर से बुलाई गई थी। शुरुआत द्वारचार के दौरान ही हो गई, जब दूल्हे का छोटा भाई सतीश बैंड-बाजे को लेकर विवाद करने लगा। मामला शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन जयमाला के समय फूलमाला को लेकर बारातियों में दोबारा विवाद भड़क गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी बीच दूल्हे ने गुस्से में दुल्हन पर हाथ उठा दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
घटना के बाद दुल्हन के परिजनों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें सूरज, मुकेश, अशोक, सतीश और नैंसी सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को भरावन अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
498ए टी कैफे - पत्नी ने दिया धोखा, दहेज का केस, हथकड़ी पहन ससुराल के पास युवक बेच रहा चाय
बेल के पत्तों में छिपे हैं अजब-गजब गुण! शोध में खुलासा
टीकमगढ़ में नाग-नागिन के जोड़े का अनोखा 'डांस', वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Daily Horoscope