बेंगलुरू। भारत आज बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज के दूसरे और आखिरी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। इस मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने पर होंगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को मात दे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले मैच में मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था।
भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे। मेजबान टीम इस मैच में बल्लेबाजी में सतर्क रहकर उतरेगी। भारत ने बेंगलुरू के इस मैदान पर अब तक पांच टी20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है।
हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसका आत्मविश्वास को बल मिलेगा। गेंदबाजों ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे कप्तान खुश होंगे। जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पाया था। ऐसे में अन्य गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 'द हंड्रेड' 2025 से नाम वापस लिया
टी20 रैंकिंग में पाकिस्तानी गेंदबाज को पछाड़कर नंबर 1 बनने के करीब दीप्ति शर्मा
भारत को वो स्पिनर, जिसने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी से कीवियों को किया था परेशान
Daily Horoscope