बेंगलुरू। भारत आज बुधवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज के दूसरे और आखिरी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। इस मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत बराबरी के साथ करने पर होंगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को मात दे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले मैच में मेजबान टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत के सिर्फ तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (50), महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए थे। मेजबान टीम इस मैच में बल्लेबाजी में सतर्क रहकर उतरेगी। भारत ने बेंगलुरू के इस मैदान पर अब तक पांच टी20 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है।
हालांकि इस मैदान पर खेले गए पिछले दो टी20 मैचों में उसे जीत मिली है, जिससे उसका आत्मविश्वास को बल मिलेगा। गेंदबाजों ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे कप्तान खुश होंगे। जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पाया था। ऐसे में अन्य गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
पाटीदार ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेली : दिनेश कार्तिक
आईपीएल क्वालीफायर 2: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की होगी कड़ी परीक्षा
आरसीबी के लिए मौका मिलने पर रजत पाटीदार ने अपनी शादी टाल दी थी
Daily Horoscope