• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPL 2025 : 14 में से 11 बार! जिसने जीता क्वालीफायर-1, उसी टीम के नाम हुआ खिताब

IPL 2025: 11 times out of 14! The team that won Qualifier-1 won the title - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली। पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद में रविवार खेले गए क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ पंजाब ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार खिताबी मैच में अपनी जगह बना ली। इससे पहले पंजाब की टीम साल 2014 में आईपीएल फाइनल खेली थी। आईपीएल-2025 का फाइनल मैच तीन जून को अहमदाबाद में ही खेला जाना है, जहां किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। क्वालीफायर-1 में पंजाब को ही शिकस्त देकर आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची है।
ऐसा 9 साल बाद होने जा रहा है, जब आरसीबी खिताबी मैच खेलेगी। इससे पहले आरसीबी ने साल 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला था।
ये फैक्ट है कि 14 में से 11 बार ऐसा हुआ, जब क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम ने ही उस सीजन टाइटल भी जीता। साल 2008 से 2010 तक सेमीफाइनल फॉर्मेट में लीग के नॉकआउट मैच खेले जाते थे। उस वक्त दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जाता था।
साल 2011 में नियम बदला और प्लेऑफ की शुरुआत हुई। नए सिस्टम के तहत प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो बार मौके मिलते हैं।
जब से नए प्लेऑफ सिस्टम की शुरुआत हुई है, तब से लेकर साल 2024 तक क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम ने 11 बार उस सीजन ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है।
आरसीबी की टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजारबानी, टिम सेफर्ट।
पंजाब किंग्स की टीम: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैशाख, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन, काइल जैमीसन।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPL 2025: 11 times out of 14! The team that won Qualifier-1 won the title
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl 2025, ipl, punjab kings, mumbai indians, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

1 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved