लंदन। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। पांचवां व अंतिम टेस्ट शुक्रवार (7 सितंबर) से ओवल में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने इस टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इसमें बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स को खराब फॉर्म में होने के बावजूद एक बार फिर मौका दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह एक और लेफ्ट हैंडर ओपनर एलेस्टर कुक के करिअर का अंतिम टेस्ट होगा। जेनिंग्स ने पाकिस्तान के खिलाफ जून में टीम में लौटने के बाद से अभी तक आठ पारियों में 19.87 के औसत से सिर्फ 159 रन जुटाए हैं। सीरीज में कोई भी ओपनर 50 रन का स्कोर पार नहीं कर पाया है।
जेनिंग्स के स्थान पर सरे के रोरी बन्र्स को चुना जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि सरे के ही ओली पोप को फिर से चुना गया है। पोप को चौथे टेस्ट के लिए बाहर कर दिया गया था। पोप तीसरे टेस्ट में 10 और 16 रन की पारियां ही खेल पाए थे। उन्होंने लॉड्र्स में अपने डेब्यू टेस्ट में 28 रन की पारी खेली थी।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलेंगे वीरेंद्र सहवाग, पठान ब्रदर्स
पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने भारत पर सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की
रूट और बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी की: एंडरसन
Daily Horoscope