दौसा । संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने गायों पर राजनिति करने के मामले में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया हैं। यहां एक कार्यक्रम मेेंं शिरकत करते हुए गोठवाल ने कहा कि कांग्रेसी ये नहीं जानते होंगें कि गौ शाला में होता क्या हैं लेकिन राजनिति के लिए खुद को गायों का हितैशी साबित करने में लगे हैं। जबकि मुख्यमन्त्री राजे ने पूर्व से ही गायों को लेकर निर्देश दे रखे हैं कि सार संभाल में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। सरकार के प्रतिनिधी लगातार गौ शालाओं का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों का संतोषप्रद निस्तारण तो हो रहा हैं लेकिन इस में और सुधार के लिए प्रयास किए जाएगे।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope