• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना को किसान हित में और व्यावहारिक बनाएंगे : मुकेश

CM farm conservation plan in the interests of farmers and practical will: Mukesh - Una News in Hindi

ऊना। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के सैंसोवाल गांव का दौरा करके वहां के प्रगतिशील किसान शिवशशि कंवर द्वारा अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत अपने खेतों की बाडबंदी करके इस स्कीम का लाभ उठाने और अन्य किसानों को भी नई राह दिखाने के लिए बधाई दी।
उद्योग मंत्री कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ इस गांव में पहुंचे और यहां शिवशशि कंवर द्वारा अपनी 21 कनाल में फैले खेत में 5 फुट, 7 फुट व 9 फुट सोलर फैन्सिंग के विभिन्न मॉडल पर आधारित बाड़बंदी को देखा। यह बाड़बंदी इंटर ग्लोबल मैन्युफैक्चिरिंग कंपनी द्वारा की गई है। इस पर 2 लाख 42 हजार 488 रूपए की लागत आई है जिसमें प्रदेश सरकार ने 60 प्रतिशत अनुदान के रूप में 1 लाख 45 हजार 493 रूपए प्रदान किए हैं जबकि अपने हिस्से की 40 प्रतिशत राशि के तौर पर किसान द्वारा 96 हजार 995 रूपए खर्च किए गए हैं।
उद्योग मंत्री ने इसी प्रगतिशील किसान व बागवान द्वारा अपने खेत में लगाए गए पॉली हाउस का भी निरीक्षण किया और पाली हाउस में विकसित पपीते व अन्य फलदार पौधों को देखा। उन्होंने इस अवसर पर वहां उपस्थित किसानों से भी बातचीत की और मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के बारे में उनकी राय ली। किसानों ने उद्योग मंत्री से मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना कों किसान हित में और व्यावहारिक बनाने की मांग की।
किसानों ने पॉली हाउस योजना में भी संशोधन की मांग करते हुए उद्योग मंत्री से आग्रह किया कि पाली शीट को 3 साल बाद बदलने के लिए भी उपदान दिया जाये। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक यशपाल चौधरी, उपमंडलीय भूसंरक्षण अधिकारी वीरेन्द्र बग्गा व विषयवाद विशेषज्ञ लेखराज संधु भी उपस्थित थे।

[@ सदन में गूंजा डाकू गब्बर सिंह का डायलॉग]

यह भी पढ़े

Web Title-CM farm conservation plan in the interests of farmers and practical will: Mukesh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: conservation, plan, interests, farmers, practical, una news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, una news, una news in hindi, real time una city news, real time news, una news khas khabar, una news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved