ऊना। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के सैंसोवाल गांव का दौरा करके वहां के प्रगतिशील किसान शिवशशि कंवर द्वारा अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत अपने खेतों की बाडबंदी करके इस स्कीम का लाभ उठाने और अन्य किसानों को भी नई राह दिखाने के लिए बधाई दी।
उद्योग मंत्री कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ इस गांव में पहुंचे और यहां शिवशशि कंवर द्वारा अपनी 21 कनाल में फैले खेत में 5 फुट, 7 फुट व 9 फुट सोलर फैन्सिंग के विभिन्न मॉडल पर आधारित बाड़बंदी को देखा। यह बाड़बंदी इंटर ग्लोबल मैन्युफैक्चिरिंग कंपनी द्वारा की गई है। इस पर 2 लाख 42 हजार 488 रूपए की लागत आई है जिसमें प्रदेश सरकार ने 60 प्रतिशत अनुदान के रूप में 1 लाख 45 हजार 493 रूपए प्रदान किए हैं जबकि अपने हिस्से की 40 प्रतिशत राशि के तौर पर किसान द्वारा 96 हजार 995 रूपए खर्च किए गए हैं।
उद्योग मंत्री ने इसी प्रगतिशील किसान व बागवान द्वारा अपने खेत में लगाए गए पॉली हाउस का भी निरीक्षण किया और पाली हाउस में विकसित पपीते व अन्य फलदार पौधों को देखा। उन्होंने इस अवसर पर वहां उपस्थित किसानों से भी बातचीत की और मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के बारे में उनकी राय ली। किसानों ने उद्योग मंत्री से मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना कों किसान हित में और व्यावहारिक बनाने की मांग की।
किसानों ने पॉली हाउस योजना में भी संशोधन की मांग करते हुए उद्योग मंत्री से आग्रह किया कि पाली शीट को 3 साल बाद बदलने के लिए भी उपदान दिया जाये। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक यशपाल चौधरी, उपमंडलीय भूसंरक्षण अधिकारी वीरेन्द्र बग्गा व विषयवाद विशेषज्ञ लेखराज संधु भी उपस्थित थे।
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक..देखे तस्वीरें
राहुल गांधी सपने में भी सावरकर नहीं हो सकते : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope