नई दिल्ली। एयर इंडिया द्वारा 2011 में 225 करोड रूपए की सॉफ्टवेयर खरीद
में कथित अनियमितता के सिलसिले में सीबीआई ने एयर इंडिया,जर्मन कंपनी
एसएपी-एजी और कंप्यूटर कंपनी आईबीएम के अनाम अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी
दर्ज की है।
[@ हिमाचल कांग्रेस में छिड़ी राजनेताओं के रिटायरमेंट की जंग]
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने केंद्रीय सतर्कता आयोग की सिफारिश पर
मामला दर्ज किया है। उसने सॉफ्टवेयर की खरीद में प्रथमदृष्टया प्रक्रियागत
अनियमितताएं पाईं। एयर इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी की रिपोर्ट पर
विचार करने के बाद आयोग ने सीबीआई को भेजे गए एक पत्र में कहा कि उसकी राय
है कि खरीद के साथ-साथ भुगतान की गई रकम और जिस हद तक सेवा प्रदान की गई
उसमें गंभीर प्रक्रियागत और अन्य अनियमितताएं हुईं।
सीवीसी ने सीबीआई से कहा था कि वह निविदा प्रक्रिया में अनियमितताओं
वएसएपी, आईबीएम को पहुंचाए गए अनुचित फायदे की जांच करे। ये भी जांच करे कि
क्या आईबीएम के इस मुद्दे से निपटने वाले किसी व्यक्ति और सरकार में बैठे
किसी व्यक्ति ने कोई वित्तीय या अन्य लाभ हासिल किया। इसके अलावा आपूर्ति
एवं निपटान महानिदेशालय द्वारा पंजीकरण में अनियमितता की भी जांच करने को
कहा गया था।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope