प्रतिभा ने धन शोधन मामले में सह आरोपी जीवन बीमा निगम के एजेंट आनंद चौहान की गिरफ्तारी के मद्देनजर, गिरफ्तारी से बचने के लिए याचिका दायर की थी। ईडी ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत नौ जुलाई को चौहान को चंडीगढ से गिरफ्तार किया था। मामले में यह पहली गिरफ्तारी है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री आरोपी हैं। ईडी तथा सीबीआई ने चौहान को वीरभद्र सिंह के पांच करोड रूपये के काले धन को वीरभद्र सिंह तथा उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर एलआईसी पॉलिसी में निवेश करने का आरोपी बनाया है। ईडी ने कथित तौर पर पाया है कि वीरभद्र सिंह ने अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 6.03 करोड रूपये की संपत्ति इकटा की, जो साल 2009-11 में केंद्रीय इस्पात मंत्री रहने के दौरान उनकी आय के ज्ञात स्त्रोत से अधिक है। (आईएएनएस)
पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की
ग्रेटर नोएडा - जेवर एयरपोर्ट परियोजना में बाधा डालने की साजिश नाकाम, पांच गिरफ्तार
IPS पराग जैन को 'RAW' का नया प्रमुख नियुक्त किया गया, रवि सिन्हा की जगह लेंगे
Daily Horoscope